WB Chunav 2021 : ‘अब्बास सिद्दीकी कोई पीरजादा नहीं’- ममता बनर्जी के करीबी मंत्री से मुलाकात के बाद बोले फुरफुरा शरीफ के सीनियर पीरजादा त्वाहा सिद्दीकी
Pirzada Toha Siddiqui attack abbas siddiqui : देर रात फिरहाद हकीम फुरफुरा शरीफ पहुंचे. पीरजादा तोह्वा सिद्दीकी के साथ के नमाज और मजलिस में हिस्सा लिया. उसके बाद एक बंद कमरे में घंटे भर उनकी बातचीत हुई. उसके बाद दोनों नेता बाहर निकले और दोनों ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान तोहा ने अब्बास पर जमकर हमला बोला.
Bengal Election 2021 : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले सभी पार्टी अपनी-अपनी किलेबंदी में जुट गई है. तृणमूल कांग्रेस के नेता और ममता बनर्जी की सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम देर रात फुरफुरा शरीफ पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात सीनियर पीरजादा त्वाहा सिद्दीकी से हुई. तोहा ने इस दौरान अब्बास सिद्दीकी पर निशाना साधा. त्वाहा ने यहां तक कह दिया कि अब्बास पीरजादा नहीं, वामपंथी है.
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात फिरहाद हकीम (Firhad Hakim) फुरफुरा शरीफ पहुंचे. पीरजादा तोह्वा सिद्दीकी के साथ के नमाज और मजलिस में हिस्सा लिया. उसके बाद एक बंद कमरे में घंटे भर उनकी बातचीत हुई. उसके बाद दोनों नेता बाहर निकले और दोनों ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान तोहा ने अब्बास पर जमकर हमला बोला.
बातचीत के दौरान फिरहाद हकीम ने बताया कि यहां हमेशा आना जाना लगा रहता है. बंगाल में दुखद समय आने वाला है. उससे निपटने के लिए मानव संप्रिति की रक्षा के लिए आए है. वहीं सिद्दीकी ने कहा अब्बास सिद्दीकी (Abbas Siddiqui) कोई पीरजादा नहीं है. वह एक कामरेड है. 500 सालों के इतिहास में पीरजादा द्वारा कभी भी राजनीति नहीं किया गया.
अब्बास का है लेफ्ट से गठबंधन– बता दें कि अब्बास सिद्दीकी की इंडियन सेकुलर फ्रंट (Indian Secular Front) का गठबंधन लेफ्ट और कांग्रेस के साथ है. लेफ्ट ने इस चुनाव में पीरजादा की पार्टी को 30 सीट दिया है. बता दें कि चुनाव की घोषणा से ऐन पहले पीरजादा ने नया दल बनाने का ऐलान किया था.
Posted By : Avinish kumar mishra