छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में मिली गढ़वा के रंका से अगवा नाबालिग लड़की, एक आरोपी गिरफ्तार

गढ़वा के रंका क्षेत्र से अगवा एक नाबालिग लड़की छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से बरामद हुई. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गत 26 नवंबर को अगवा होने के बाद पीड़िता के परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की अपील की थी.

By Samir Ranjan | December 4, 2022 6:30 PM
an image

Jharkhand Crime News: गढ़वा जिला अंतर्गत रंका थाना क्षेत्र के पुरेगाड़ा गांव से अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अगवा लड़की की मां की शिकायत पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए नाबालिग को बरामद कर लिया. 

क्या है मामला

इस संबंध में थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि गत 26 नवंबर, 2022 को पुरेगाड़ा गांव से एक नाबालिग लड़की को उसके घर से ही एक युवक ने अपहरण कर लिया था. नाबालिग की मां ने 27 नवंबर को थाना में आवेदन देकर मानपुर निवासी एक युवा के खिलाफ नाबालिग लड़की को घर से भगा ले जाने का प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके आलोक में गढ़वा एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित कर नाबालिग लड़की की बरामदगी को लेकर लगातार छापामारी अभियान शुरू कर दिया गया.

Also Read: गढ़वा के रंका क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण के 5 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, परिवार वाले लगा रहे गुहार

अगवा नाबालिग लड़की के साथ बलरामपुर में रह रहा था आरोपी

उन्होंने कहा कि आरोपी नाबालिग लड़की को लेकर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में रह रहा था. मोबाइल लोकेशन से उसके संभावित ठिकानों पर छापामारी कर नाबालिग लड़की सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, नाबालिग लड़की को मेडिकल जांच के लिए गढ़वा भेजा दिया गया है. इधर, छापामारी दल में एसडीपीओ सुदर्शन कुमार आस्तिक, थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय, एसआई श्रवण कुमार समेत अन्य पुलिस जवान शामिल थे.

Exit mobile version