Agra News: ‘दसवीं’ फिल्म के प्रमोशन के लिए सेंट्रल जेल पहुंचे अभिषेक बच्चन और यामी गौतम
Agra News: अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. दसवीं के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. यह फिल्म 7 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो जाएगी. फिल्म के रिलीज होने से पहले ही अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री यामी गौतम फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं.
Agra News: ताजनगरी की सेंट्रल जेल में फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री यामी गौतम अपनी टीम के साथ मंगलवार शाम को पहुंचे. सेंट्रल जेल में वह अपनी आने वाली फिल्म दसवीं की स्क्रीनिंग के लिए आए थे. आपको बता दें अभिषेक बच्चन की दसवीं फिल्म की शूटिंग आगरा की सेंट्रल जेल में हुई थी उन्होंने जेल में कैदियों को अपनी फिल्म भी दिखाई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. दसवीं के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. यह फिल्म 7 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो जाएगी. फिल्म के रिलीज होने से पहले ही अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री यामी गौतम फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. और इसी के तहत वह बुधवार शाम करीब 5:00 बजे आगरा की सेंट्रल जेल पहुंचे. सेंट्रल जेल के जेलर एसपी मिश्रा के अनुसार अभिषेक बच्चन और फिल्म की टीम जेल पर आई थी. क्योंकि फिल्म की शूटिंग जेल में हुई थी इसमें जेल के कई कैदी भी उनके साथ दिखाई देंगे.
Also Read: Uttar Pradesh: सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने जा रहे ओपी राजभर, जानें- क्या है इसके पीछे की वजह?
आपको बता दें दसवीं फिल्म की शूटिंग पिछले साल फरवरी और मार्च महीने में सेंट्रल जेल में हुई थी. अभिषेक बच्चन यहां करीब 25 दिन रूके थे शूटिंग देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई थी. फिल्म हरियाणा में साल 2000 में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले पर आधारित है. इस फिल्म में अभिषेक एक राजनेता गंगाराम चौधरी का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में सेंट्रल जेल को हरित प्रदेश जेल दिखाया गया है.