14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूजर ने किसान की तसवीर शेयर कर लिखा- अगर अभिषेक ‘बच्चन’ नहीं होते’ इस सवाल का एक्टर ने दिया ऐसा जवाब

Abhishek Bachchan reaction to trollers : बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. हाल ही में उन्होंने बताया था कि इस बार उनके परिवार में दिवाली की पार्टी नहीं होगी. उन्होंने बताया था कि परिवार में एक डेथ हुई है और कोरोना वायरस की वजह से बच्चन फैमिली ने दिवाली की पार्टी ना करने का फैसला लिया है. इस सबके बीच सोशल मीडिया पर पर एक यूजर ने उन्हें ट्रोल किया, जिसका उन्होंने करारा जवाब दिया.

Abhishek Bachchan reaction to trollers : बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. हाल ही में उन्होंने बताया था कि इस बार उनके परिवार में दिवाली की पार्टी नहीं होगी. उन्होंने बताया था कि परिवार में एक डेथ हुई है और कोरोना वायरस की वजह से बच्चन फैमिली ने दिवाली की पार्टी ना करने का फैसला लिया है. इस सबके बीच सोशल मीडिया पर पर एक यूजर ने उन्हें ट्रोल किया, जिसका उन्होंने करारा जवाब दिया.

दरअसल, ट्विटर एक मीडिया यूजर ने एक तसवीर ट्वीट की. इस तसवीर में एक किसान अपने खेत में खड़ा नजर आ रहा है और उनके पीछे पराली जल रही है. इस तसवीर में न्यूज एजेंसी एएनआई की है. इस तसवीर में दिख रहे किसान की सूरत थोड़ी सी अभिषेक बच्चन से मिलती है. इस तसवीर को यूजर ने ट्वीट कर लिखा, ‘अगर अभिषेक ‘बच्चन’ नहीं होते.’

अभिषेक बच्चन ने इस ट्वीट पर ट्रोलर को मुंह तोड़ जवाब दिया. उन्होंने कहा, हाहाहाहा. फनी! लेकिन फिर भी तुमसे तो अच्छा दिखता है. इसके पहले भी अभिषेक ने ट्रोलर्स को अपने जवाब से उनका मुंह बंद किया है. इससे पहले बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन जब अपना कोरोना वायरस का इलाज अस्पताल में करवा रहे थे, तब एक यूजर ने अभिषेक बच्चन से ट्विटर पर पूछा था,’ आपके पिता हॉस्पिटल में एडमिट हैं, आप किसके भरोसे बैठकर खाओगे.’

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘अं‍जलि भाभी’ का हॉट लुक फैंस को बना रहा दीवाना, पिंक मोनोकनी में दिखा बोल्ड अंदाज

जूनियर बच्‍चन ने इसका बेहद सादगीपूर्ण जवाब दिया था. “फिलहाल तो लेट के खा रहे हैं दोनों एक साथ अस्पताल में.” इसके बाद उस यूजर ने दोबारा ट्वीट किया था,’ जल्‍दी ठीक हो जाइये सर, हर किसी की किस्मत में लेटकर खाना नहीं है.” अभिषेक बच्‍चन ने इसके जवाब में लिखा था,’ मैं प्रार्थना करता हूं कि आप कभी भी हमारी जैसी स्थिति में न हों और आप सुरक्षित और स्वस्थ रहें. आपकी दुआओं के लिए धन्यवाद, मैम.’

फिल्मों की बात करें तो बता दें अभिषेक बच्चन लूडो में नजर आने वाले है. इसके अलावा एक्टर हर्षद मेहता पर बेस्ड फ़िल्म बिग बुल और बॉब बिस्वा में भी अभिषेक मुख्य भूमिका में दिखने वाले हैं.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें