20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘पिता हॉस्पिटल में हैं, किसके भरोसे बैठकर खाओगे’, यूजर के सवाल का अभिषेक बच्‍चन ने दिया ऐसा जवाब

Abhishek Bachchan tweet epic reply to user: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिनों अस्‍पताल में कोरोना वायरस का इलाज करवा रहे हैं. बीते दिनों ही उनकी बहू ऐश्वर्या राय और अराध्या बच्चन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था. जिसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

Abhishek Bachchan tweet: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिनों अस्‍पताल में कोरोना वायरस का इलाज करवा रहे हैं. बीते दिनों ही उनकी बहू ऐश्वर्या राय और अराध्या बच्चन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था. जिसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई थी. अमिताभ बच्‍चन लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. वहीं अभिषेक भी लगातार सोशल मीडिया के माध्‍यम से हेल्‍थ अपडेट दे रहे हैं.

इस बीच अभिषेक बच्‍चन का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल एक यूजर ने अभिषेक बच्चन से ट्विटर पर पूछा,’ आपके पिता हॉस्पिटल में एडमिट हैं, आप किसके भरोसे बैठकर खाओगे.’ जूनियर बच्‍चन ने इसका बेहद सादगीपूर्ण जवाब दिया.

https://twitter.com/ParulGang/status/1288424832195952641

अभिषेक बच्चन ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा, “फिलहाल तो लेट के खा रहे हैं दोनों एक साथ अस्पताल में.” इसके बाद उस यूजर ने दोबारा ट्वीट किया,’ जल्‍दी ठीक हो जाइये सर, हर किसी की किस्मत में लेटकर खाना नहीं है.” अभिषेक बच्‍चन ने इसके जवाब में लिखा,’ मैं प्रार्थना करता हूं कि आप कभी भी हमारी जैसी स्थिति में न हों और आप सुरक्षित और स्वस्थ रहें. आपकी दुआओं के लिए धन्यवाद, मैम.’

https://twitter.com/ParulGang/status/1288488565848985601

इससे पहले अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक एक फोटो शेयर की थी. इस तसवीर में उन्होंने रात के समय अस्पताल का नजारा दिखाया है. इस फोटो में देखा जा सकता है कि अस्‍पताल में किस तरह शांति है और पूरे कॉरिडॉर में दरवाजों और लाइट्स के अलावा कुछ और नजर नहीं आ रहा है. इस तसवीर को शेयर करते हुए अभिषेक ने कैप्शन में लिखा, ‘सुरंग के अंत में वो रोशनी…’. सह तसवीर अभिषेक बच्‍चन ने तब शेयर की थी जब वह नाइट वॉक पर निकले थे.

Also Read: ‘रोक न पाया आंसू…’, ऐश्वर्या और आराध्या के अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर अमिताभ बच्चन हुए इमोशनल

वहीं, अमिताभ बच्चन भी अपने पोस्ट के जरिए फैंस से जुड़े हुए है. वो लगातार नानावटी अस्पताल से अपने पोस्ट शेयर कर रहे है. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो के बैकग्राउंड में बिग बी अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता कहते नजर आ रहे हैं. इस वीडियों के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, बाबूजी की कविता के कुछ पल. वो इसी तरह गाया करते थे कवि सम्मेलनों में. अस्पताल के अकेलेपन में उनकी बहुत याद आती है और उन्हीं के शब्दों से अपनी सूनी रातों को आबाद करता हूं.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें