आखिर क्यों अभिषेक बनर्जी के खिलाफ रबींद्र सरोवर और हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज हुई शिकायत
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि भाजपा नेताओं के घर-परिवार को सुरक्षा प्रदान करना पार्टी की जिम्मेदारी है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री को इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे.
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप -प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के खिलाफ कोलकाता के रबींद्र सरोवर और हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशनों में शिकायत दर्ज की गई है. गौरतलब है कि भाजपा नेता राजश्री लाहिड़ी ने 21 जुलाई को शहीद दिवस के अवसर पर अभिषेक बनर्जी के 5 अगस्त को ब्लॉक से लेकर बूथ स्तर तक के बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के घर के सामने धरना देने और घेराव का आह्वान देने के खिलाफ उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज की है.
भाजपा नेता का कहना है कि घेराव करना गैरकानूनी
भाजपा नेता का कहना है कि घेराव करना गैरकानूनी है, इसलिए ऐसी हरकत नहीं की जा सकती है. दूसरी ओर, 21 जुलाई की सभा में अभिषेक बनर्जी द्वारा इंडिया शब्द के दुरुपयोग को लेकर हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. बंगाल में भाजपा व तृणमूल के बीच जुबानी जंग जारी है.
Also Read: मालदा में चोरी के आरोप में आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटा, भाजपा ने महिलाओं की सुरक्षा पर उठाया सवाल
पांच अगस्त को भाजपा नेताओं के घर का घेराव
अभिषेक ने केंद्र सरकार के कथित सौतेले व्यवहार के खिलाफ तृणमूल कार्यकर्ताओं से पांच अगस्त को राज्य के हर ब्लॉक में प्रत्येक भाजपा नेता के घर का घेराव करने का भी आह्वान किया. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए काम करने के बजाय प्रदेश भाजपा नेता केंद्र से मिलकर साजिश रच रहे हैं. राज्य के गरीब लोगों के हक की राशि रोकने के लिए कह रहे हैं. पांच अगस्त को राज्य में ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक भाजपा नेता के घर का घेराव किया जायेगा.. घेराव सुबह 10 बजे शुरू होगा, जो शाम छह बजे तक चलेगा. अभिषेक ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि घेराव के दौरान किसी बुजुर्ग या बीमार व्यक्ति की आवाजाही बाधित न करें, लेकिन भाजपा नेताओं को न बाहर निकलने दें और न अंदर जाने दें. वहीं, तृणमूल सुप्रीमो ने घेराव का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के घर के बाहर विरोध-प्रदर्शन प्रखंड स्तर पर किया जाना चाहिए. वह भी घर से 100 मीटर की दूरी पर, ताकि वे अपने ही घर में प्रवेश करने या बाहर निकलने में बाधा डालने का आरोप न लगा सकें.
Also Read: West Bengal Breaking News Live : अभिषेक बनर्जी के खिलाफ रबींद्र सरोवर और हेयर स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज
जितना रोकेंगे, उतनी मजबूत होगी तृणमूल
अभिषेक ने कहा कि तृणमूल से जुड़े लोगों को इडी और सीबीआइ से भयभीत नहीं किया जा सकता है. तृणमूल को जितना रोकने की कोशिश की जायेगी, वह उतनी मजबूत होगी. इसका अंदाजा हाल ही में बंगाल में हुए पंचायत चुनाव के नतीजों से लगाया जा सकता है. तृणणूल का वोट प्रतिशत बढ़कर 52 प्रतिशत हो गया है, वहीं भगवा दल का काफी गिरा है. ऐसे बयानों को लेकर थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है.
Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा, मनरेगा के तर्ज पर ‘खेला हाेबे’ योजना की होगी शुरुआत
मुख्यमंत्री को भुगतने होंगे गंभीर नतीजे: शुभेंदु
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने अभिषेक के भाजपा नेताओं के घरों का घेराव करने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के घर-परिवार को सुरक्षा प्रदान करना पार्टी की जिम्मेदारी है. हालांकि अभिषेक का यह निर्देश बदल जायेगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री को इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को अभिषेक बनर्जी ने मंच से केंद्र से राज्य का बकाया वसूली के लिए पांच अगस्त को स्थानीय भाजपा नेताओं के घरों का घेराव करने के कार्यक्रम की घोषणा की. उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को तृणमूल कार्यकर्ता सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक यानि आठ घंटे तक भाजपा नेताओं के घरों का घेराव किया जाएगा.
Also Read: ममता ने पीएम मोदी पर बोला हमला, मणिपुर की घटना से आपका दिल अब भी नहीं रोया
राजनीतिक कार्यक्रम से किसी नेता के घर का घेराव करना गलत
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यह अहंकार है, दिखावटी क्रूरता की अभिव्यक्ति है. भारत में कभी किसी ने किसी राजनीतिक कार्यक्रम से किसी नेता के घर का घेराव करने के कार्यक्रम की घोषणा नहीं की. पंचायत चुनाव में विपक्ष के लोगों के घर पर बार-बार हमला किया है और इसके लिए उन्हें हाइकोर्ट जाना पड़ा. अब जब सार्वजनिक मंच से खुलेआम इस तरह की धमकी दी जा रही है, तो अदालत का दरवाजा खटखटाना ही पड़ेगा.
Also Read: पंचायत चुनाव : मतदाताओं की संख्या से भी अधिक पड़े वोट, हाइकोर्ट ने बीडीओ से मांगा जवाब