West Bengal :दिल्ली के राजघाट पर धरने पर बैठे अभिषेक बनर्जी व अन्य तृणमूल नेता, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

पुलिस की इजाजत नहीं मिलने के बावजूद अभिषेक बनर्जी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठे है. राजघाट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

By Shinki Singh | October 2, 2023 2:43 PM

पश्चिम बंगाल के तृणमूल के महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek banerjee) व अन्य तृणमूल नेता मनरेगा और अन्य योजनाओं के लिए फंड की मांग करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ राजघाट पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उनका प्रदर्शन शुरु हुआ. गौरतलब है सभी ने सफेद कपड़े व सभी ने काले रिबन पहने हुए हैं. नेताओं ने राज्य के ‘बकाया’ रुपये के आंकड़ों का उल्लेख करते हुए और रुपये जल्द देने की मांग करते हुए कई पोस्टर बनाए है. लेकिन धरना के दौरान कोई नारा नहीं सुनाई दिया. माना जा रहा है कि बंगाल की सत्ताधारी पार्टी राजघाट पर केंद्र के खिलाफ सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेगी.

बकाया धन देना की अभिषेक बनर्जी की मांग

अभिषेक बनर्जी के साथ पार्टी के अन्य राज्यसभा और लोकसभा सांसद भी धरने पर बैठे. प्रदेश के कई मंत्री और संगठन के पदाधिकारी भी शामिल हैं.धरने में सांसद प्रसून बनर्जी, महुआ मोइत्रा, काकुली घोस दस्तीदार, पार्टी युवा अध्यक्ष सयाेनी घोष और अन्य लोग मौजूद हैं. पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने केंद्र पर बंगाल में 100 दिनों के काम,आवास और सड़क योजनाओं के लिए धन रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस को धमकाने-चमकाने से काम नहीं चलेगा. केंद्र सरकार को बंगाल के गरीबों की मेहनत व हक के रुपये देने ही होंगे. उन्होंने कहा पिछले दो साल की घटनाओं ने साबित कर दिया है, कि बंगाल की जनता का पैसा बलपूर्वक रोका गया है. बनर्जी ने यह भी शिकायत की कि राजनीतिक हितों के लिए बंगाल के लोगों को उसके हक से वंचित किया जा रहा है, क्योंकि भाजपा यह जान गयी है कि वे बंगाल में चुनाव कभी नहीं जीत सकेंगे.

100 दिन रोजगार का पैसा रोकना राजनीतिक लड़ाई नहीं: बाबुल सुप्रियो

तृणमूल नेता बाबुल सुप्रियो ने कहा कि जो भी राजनीतिक लड़ाई करनी है वो वह (भाजपा) करें लेकिन बंगाल का 100 दिन रोजगार का पैसा रोकना राजनीतिक लड़ाई नहीं हो सकती. यह देश के संविधान, संघीय ढांचे के खिलाफ है, ऐसा नहीं होना चाहिए.

दिल्ली पुलिस ने तृणमूल को लिखित अनुमति नहीं दी थी

हालांकि राजघाट पर धरना कार्यक्रम पूर्व नियोजित था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने तृणमूल को लिखित अनुमति नहीं दी थी. पुलिस की इजाजत नहीं मिलने के बावजूद अभिषेक बनर्जी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठे है. राजघाट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. राजघाट पर पहले से ही पुलिस का कड़ा पहरा है. चूंकि सोमवार को गांधी जयंती थी, इसलिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य सुबह से ही गांधी जी को श्रद्धांजलि देने के लिए वहां पहुंच रहे है. ऊपर से वहां तृणमूल के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.

Also Read: West Bengal Breaking News live : दिल्ली के राजघाट पर धरने पर बैठे अभिषेक बनर्जी व अन्य तृणमूल नेता

Next Article

Exit mobile version