अभिषेक बनर्जी ने भाजपा को दी चुनौती, सत्ता में आने के बाद भी नहीं लागू कर पाएगी ‘लक्ष्मी भंडार योजना,

पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने चुनाव प्रचार करने के दौरान कहा कि केंद्र सरकार के पास एजेंसी तो तृणमूल के पास जनता की ताकत है.

By Shinki Singh | July 5, 2023 12:51 PM
an image

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही तृणमूल और भाजपा का एक दूसरे पर कटाक्ष करने का सिलसिला जारी हो गया है. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत नारायणगढ़ तथा पूर्व मिदनापुर जिला अंतर्गत तमलुक में जमकर चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर हम पंचायत चुनाव में जीत हासिल करते है तो लक्ष्मी भंडार योजना के तहत लाभार्थियों को दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 2,000 रुपये कर देंगे. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा 12 राज्यों में सत्ता में है लेकिन अभी तक कहीं भी ‘लक्ष्मी भंडार योजना’ योजना लागू नहीं की गई है. लक्ष्मी भंडार योजना के तहत, पश्चिम बंगाल सरकार परिवार की महिला मुखियाओं को बुनियादी आय सहायता प्रदान करती है.

दिलीप घोष पर साधा निशाना

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने केन्द्र सरकार और दिलीप घोष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आखिरकार नरेन्द्र मोदी ने अब तक क्यों नहीं अन्य राज्यों में ‘लक्ष्मी भंडार योजना’ को लागू किया. दिलीप घोष यहां (पश्चिम मेदिनीपुर) से सांसद हैं. क्या मैं पूछ सकता हूं कि उन्होंने इन चार वर्षों में क्या किया ? मोदी सरकार ने 100 दिन के काम का पैसा रोक दिया और पीएम आवास योजना का पैसा दबा लिया. क्या दिलीप घोष, जो भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हैं, इस मुद्दे को उठाया है ? किसी भी भाजपा सांसद ने कभी भी गरीबों का मुद्दा नहीं उठाया.

Also Read: अभिषेक बनर्जी बोले भाजपा, कांग्रेस व माकपा के बीच अंदरूनी साठगांठ
बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र जिम्मेदार

अभिषेक ने बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार के दौरान देश में महंगाई बढ़ती जा रही है.रसोई गैस, खाद्य तेल समेत कई वस्तुओं की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन केंद्र की सरकार को गरीबों की चिंता नहीं है. इसके विपरीत राज्य की तृणमूल सरकार आम जनता के हित में दुआरे सरकार योजना चला रही है. तृणमूल सरकर गरीबों के सााथ है.

Also Read: TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने ईडी को लिखा पत्र, कहा – ‘पेश नहीं हो सकता’, जानें कारण

Exit mobile version