Bengal Election 2021 : ‘कोयला तस्करी में जेल जायेंगे अभिषेक बनर्जी’- बंगाल चुनाव से पहले BJP के इस दिग्गज नेता का दावा
Abhishek Banerjee latest news : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के दिग्गज नेता अरुण सिंह ने अभिषेक बनर्जी ने हमला बोला है. बीजेपी महासचिव ने कहा कि राज्य में कोयला माफिया का बोलबाला है. दीदी व भाइपो के इशारे पर राज्य में कोयला तस्करी चरम पर पहुंच गयी है. कोयला तस्करी में दीदी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को भी जेल जाना पड़ेगा.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के दिग्गज नेता अरुण सिंह ने अभिषेक बनर्जी ने हमला बोला है. बीजेपी महासचिव ने कहा कि राज्य में कोयला माफिया का बोलबाला है. दीदी व भाइपो के इशारे पर राज्य में कोयला तस्करी चरम पर पहुंच गयी है. कोयला तस्करी में दीदी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को भी जेल जाना पड़ेगा.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने गुरुवार को बांकुडा तामलीबांध मैदान में परिवर्तन यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे. श्री सिंह ने कहा कि परिवर्तन यात्रा भ्रष्टाचार व कुशासन के खिलाफ लड़ाई है, किसानों की दुर्दशा के खिलाफ जंग है, बेरोजगारी व तुष्टीकरण के खिलाफ धर्मयुद्ध है. राज्य में भाजपा की सरकार बन कर रहेगी.
सिंह ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद राज्य के किसानों के खाते में सीधे रुपये जायेंगे. बंगाल में भी आयुष्मान योजना लागू होगी. श्री सिंह के मुताबिक चार माह बाद ममता बनर्जी के गुंडे या तो प्रदेश से बाहर होंगे या जेल जायेंगे. गुंडों की सूची बनायी जा रही है, सबको उनके सही मुकाम पर पहुंचाया जायेगा. यूपी की तरह बंगाल में भी तीन चौथाई बहुमत से भाजपा सरकार बनेगी. राज्य के विकास के लिए भाजपा के डबल इंजन की सरकार जरूरी है.
मौके पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष माफ़िजा खातून ने कहा कि पीके की पर्ची के आधार पर वहां काम हो रहा है. डनलप मैदान में ममता बनर्जी की जनसभा फ्लॉप रही है. तामलीबांध में जनसभा के दौरान इंदपुर ब्लॉक से परिवर्तन यात्रा बांकुड़ा पहुंची. सभा स्थल के समापन के बाद परिवर्तन यात्रा बांकुड़ा में निकली. मौके पर मौजूद नेताओ में भाजपा सांसद सुभाष सरकार, राढ़ बंग जोन कन्वेनर पार्थसारथी कुंडू, प्रदेश महासचिव संजय सिंह समेत अन्य नेतागण उपस्थित रहे.
Posted By : Avinish kumar mishra