West Bengal : अभिषेक बनर्जी समेत तृणमूल के 30 लोगों के साथ बोस की 20 मिनट की मुलाकात

अभिषेक के नेतृत्व में तृणमूल का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल के साथ बैठक में शामिल होने राजभवन गया, इनमें सात पीड़ितों के परिवार के सदस्य हैं, यानी जिन्हें 100 दिन काम करने के बाद पैसा नहीं मिला है. इसके अलावा बाकी लोग पार्टी का प्रतिनिधि शामिल थे.

By Shinki Singh | October 9, 2023 5:00 PM

पश्चिम बंगाल तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) 30 विधायकों व सांसदों के साथ राजभवन में राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात करने पहुंचे थे. राजभवन में राज्यपाल से अभिषेक की मुलाकात 20 मिनट तक चली. बैठक के बाद अभिषेक प्रतिनिधिमंडल के साथ राजभवन से बाहर आये. पार्टी की ओर से अगले कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी. गौरतलब है कि तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक पिछले गुरुवार को राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन के सामने धरना पर बैठे थे. अभिषेक के नेतृत्व में तृणमूल का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल के साथ बैठक में शामिल होने राजभवन गया, इनमें सात पीड़ितों के परिवार के सदस्य हैं, यानी जिन्हें 100 दिन काम करने के बाद पैसा नहीं मिला है. इसके अलावा बाकी लोग पार्टी का प्रतिनिधि शामिल थे.


राज्यपाल ने दिया आश्वासन : केंद्र सरकार का ध्यान करेंगे आकर्षित

तृणमूल के साथ बैठक के बाद राजभवन की ओर से बयान दिया गया. राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने अभिषेक के भाषण को धैर्यपूर्वक सुना. उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह इस मामले पर केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे और बंगाल के लोगों के हित में जो भी जरूरी होगा वह करेंगे. 24 घंटे के अंदर व्यवस्था गवर्नर बोस ने तृणमूल से वादा किया है कि वह 24 घंटे के अंदर बकाया राशि पर कार्रवाई करेंगे. यह जमीनी सूत्रों से मिली खबर है. बैठक के बाद राजभवन की ओर से दिए गए बयान में हालांकि 24 घंटे का जिक्र नहीं किया गया. राज्यपाल ने एक बयान में कहा कि उन्होंने तृणमूल के प्रतिनिधिमंडल को इस संबंध में कार्रवाई करने और केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने का आश्वासन दिया है.

Also Read: Raj Bhavan Campaign :तृणमूल का पांचवे दिन भी धरना जारी, राज्यपाल करेंगे आज पार्टी के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात
तृणमूल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

तृणमूल ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है . वहां 100 दिनों के काम के बकाये को लेकर होने वाली समस्याओं और उनकी मांगों के बारे में विस्तार से बताया गया है. तृणमूल सांसद सौगत रॉय ने कहा कि राजभवन में राज्यपाल के साथ बैठक अच्छी रही. बैठक के बाद उन्होंने कहा, हमने एक ज्ञापन दिया है. बैठक अच्छी रही.

Also Read: West Bengal Breaking News : दो महीने में ममता बनर्जी के नेतृत्व में होगी दूसरी सभा : अभिषेक

Next Article

Exit mobile version