10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : कांथी में सभा से पहले अभिषेक बनर्जी ने चलाया जनसंपर्क अभियान, सुनी लोगों की समस्या

पश्चिम बंगाल में पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में आज तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की मेगा रैली के दौरान उनका काफिला अचानक कार्यक्रम स्थल से पहले एक गांव में रुक गया. अभिषेक ने स्थानीय ग्रामीणों से बात की. उनको घरों का हाल-चाल जाना.

पश्चिम बंगाल में पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में आज तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की मेगा रैली का आयोजन किया गया था. इस दौरान अभिषेक का काफिला अचानक कार्यक्रम स्थल से पहले एक गांव में अचानक रुक गई़. इस दौरान अपने बीच अभिषेक बनर्जी को देखकर गांव के लोग भी काफी आर्श्चयचकित हो गये. अभिषेक ने स्थानीय ग्रामीणों से बात की. उनको घरों का हाल-चाल जाना. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं जो देखता हूं उसके अनुसार ही कार्य करता हूं. आपलोगों की समस्याओं का समाधान जरुर करूंगा.

Also Read: Tmc vs Bjp Clash: शुभेंदु की सभा के पहले ही डायमंड हार्बर में हंगामा, तृणमूल-भाजपा में झड़प, आगजनी
अभिषेक बनर्जी को अपने बीच पाकर लोग बताने लगे अपनी समस्या

अभिषेक बनर्जी को अपने बीच पाकर लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. कई लोग उन्हें अपनी कमी, शिकायत के बारे में बताते हुए नजर आये. अभिषेक ने लोगों से पूछा राशन मिलता है या नहीं ? कई लोगों ने कहा कि मुझे ज्यादा सरकारी भत्ता नहीं मिलता है. अभिषेक ने उससे कहा जल्द ही आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा. उसके बाद अभिषेक ने महिलाओं के साथ संपर्क करने के लिए फोन नंबर लिये गये ताकि उनकी समस्याओं कोे सुना जा सकें. इसके साथ ही उन्होंने लोगों की हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है.

Also Read: West Bengal : अब 31 दिसंबर तक आयोजित होगा दुआरे सरकार शिविर
अभिषेक का काफिला धूपगुड़ी में भी रुका था 

इससे पहले अभिषेक का काफिला धूपगुड़ी में भी रुका था. वहां भी अभिषेक ने लोगों की समस्याओं को सुना. जिसके बाद पदाधिकारियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर उन्होंने फोन करके फटकार लगाई गई. इसके साथ ही निर्देश दिया गया है कि अगर कार्य सही तरीकें से नहीं किया तो आप लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि ग्रामीण स्तर पर लोगों की समस्याओं को सुना जाना चाहिए साथ ही जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान किया जाना चाहिए.

Also Read: West Bengal : हाईकोर्ट ने दिया आदेश 6 जनवरी तक राज्य के बिजली कर्मियों के बकाया डीए का करें भुगतान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें