अभिषेक बनर्जी का पीएम मोदी से सवाल : गुनाह 20 ने की सजा ढाई करोड़ लोगों को क्यों..

दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर तृणमूल सांसद, विधायक और जिला परिषद अध्यक्ष राजघाट पर प्रार्थना करेंगे. उस दिन स्थानीय तृणमूल नेतृत्व राज्य की हर ग्राम पंचायत में गांधीजी को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा.

By Shinki Singh | September 30, 2023 5:56 PM

पश्चिम बंगाल के मनरेगा कार्ड धारकों का धनराशि रोकने पर केंद्र सरकार पर जमकर बरसे तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee). उनका कहना है कि अगर 20 लोग भ्रष्ट हैं तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए ढाई करोड़ लोगों को आखिर पीएम मोदी क्यों सजा दे रहे हैं. रविवार को दिल्ली के कार्यक्रम में जाने से 24 घंटे पहले शनिवार दोपहर को तृणमूल के ‘सेनापति’ अभिषेक बनर्जी ने फेसबुक लाइव पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर इसी भाषा में हमला बोला है. अभिषेक बनर्जी ने कहा पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा, अगर आप सोचते हैं कि आप एक बटन दबाकर गरीबों का पैसा रोक लेंगे, तो भविष्य में लोग बटन दबाएंगे और आपका भविष्य अंधकारमय कर देंगे.


अभिषेक बनर्जी ने प्रधानमंत्री पर किया कटाक्ष

अभिषेक बनर्जी ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी सरकार पर ‘निरंकुशता’ का आरोप लगाया है. अभिषेक का कहना है कि जैसे-जैसे कार्यक्रम के निर्धारित दिन आगे बढ़ते गए जमीनी स्तर पर हमले बढ़ते गए. कार्यक्रम के दूसरे दिन ईडी द्वारा अभिषेक को तलब करने और रेलवे द्वारा दिल्ली यात्रा के लिए विशेष ट्रेन के अनुरोध को रद्द करने की घटना से भाजपा डर गई है. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उन्होंने दिल्ली जाने का फैसला अचानक नहीं किया. ‘मजबूरी’ के कारण तृणमूल को इस राह पर चलना पड़ा. डायमंड हार्बर सांसद ने कहा, ”पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जाकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी और बकाया राशि जारी करने का अनुरोध किया था. राज्य के पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से जाकर मुलाकात की. इसके बाद हम सांसद गिरिराज से मिलने गये. लेकिन दिल्ली में होने के बावजूद वह हमसे नहीं मिले. इसके बाद हमने धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.

तृणमूल सांसद, विधायक और जिला परिषद अध्यक्ष राजघाट पर करेंगे प्रार्थना

दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर तृणमूल सांसद, विधायक और जिला परिषद अध्यक्ष राजघाट पर प्रार्थना करेंगे. उस दिन स्थानीय तृणमूल नेतृत्व राज्य की हर ग्राम पंचायत में गांधीजी को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा. 3 अक्टूबर को तृणमूल जंतरमंतर पर रैली करेगी. अभिषेक ने कहा, अगर 3 अक्टूबर को दिल्ली में एक भी गरीब को खरोंच भी लगी तो तृणमूल ईंट का जवाब पत्थर से देगी. लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देना जानती है. हमारे विधायकों, सांसदों को मार सकते हो कोई आपत्ति नहीं लेकिन किसी गरीब को हाथ लगाने का अधिकार नहीं है .

Also Read: बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक को कलकत्ता हाईकोर्ट ने तलब किया, भागे-दौड़े पहुंचे ममता बनर्जी कैबिनेट के मंत्री
21 जुलाई की बैठक से अभिषेक ने  दिल्ली कार्यक्रम की घोषणा की थी

अभिषेक ने 21 जुलाई की बैठक से इस दिल्ली कार्यक्रम की घोषणा की. बंगाल की सत्ताधारी पार्टी ने एक लाख लोगों को राजधानी ले जाने की योजना बनाई थी. तृणमूल ने दिल्ली का रामलीला मैदान मांगा था. इसके बाद उन्हें ट्रेन की टिकट नहीं मिली और सभी तृणमूल कार्यकर्ता बस से ही दिल्ली के लिये रवाना हुए.

गरीब लोगों का पैसे से ही बनाया गया संसद भवन

अभिषेक ने शनिवार को यह भी कहा कि बंगाल के गरीब लोगों को उनका हक दिए बिना प्रधानमंत्री के लिए विमान खरीदा गया. नया संसद भवन बनाया गया है. रविवार को दिल्ली रवाना होने से पहले अभिषेक ने निर्देश दिया है कि स्थानीय नेता 3 अक्टूबर के धरने को सभी गांवों में वीडियो दिखाने की व्यवस्था करें. अब देखते हैं कि 2 और 3 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस तृणमूल आंदोलन पर क्या रुख अपनाती है.

अभिषेक बनर्जी ने कहा था : रोक सकते हो तो मुझे रोक लो

पश्चिम बंगाल के तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने 3 अक्तूबर ईडी कार्यालय नहीं जाएंगे. उनके दावे के मुताबिक केंद्रीय संगठन घोषित कार्यक्रम के आधार पर उन्हें बुला रही है. अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को इस बारे में सोशल मीडिया लिखा था कि “स्टॉप मी इफ यू कैन” यानी रोक सकते हो तो मुझे रोक लो. गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने तृणमूल सांसद एवं कथित तौर पर लिप्स एंड बाउंड्स कंपनी के सीइओ अभिषेक बनर्जी को फिर एकबार इस मामले की जांच में पूछताछ के लिए तलब किया था. अभिषेक बनर्जी को गुरुवार को एक नोटिस भेजा गया है. इस नोटिस में उन्हें आगामी तीन अक्तूबर को सॉल्टलेक में स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सुबह 10.30 बजे आकर बयान दर्ज कराने को कहा गया था. नोटिस में ईडी की टीम ने अभिषेक बनर्जी को लिप्स एंड बाउंड्स कंपनी के बैंक ट्रांजेक्शन से जुड़ी कुछ कागजातों को भी साथ लाने को कहा गया था.

Also Read: ममता बनर्जी व अभिषेक बनर्जी ने खोला व्हाट्सएप चैनल, अधिक लोगों से जनसंपर्क करने के लिये अनूठी पहल

Next Article

Exit mobile version