Loading election data...

अभिषेक बनर्जी ने कहा : जनता के करोड़ों रुपयों के खर्च का हिसाब नहीं है केंद्र के पास

पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने अपने लोकसभा क्षेत्र डायमंड हार्बर में फिर एक बार विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर हमला बोला है. अभिषेक ने शुभेंदु को चार साल का केंद्रीय सुरक्षा पाने वाला नेता कहकर तंज कसा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2022 3:01 PM
an image

पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने अपने लोकसभा क्षेत्र डायमंड हार्बर में फिर एक बार विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) पर हमला बोला है. अभिषेक ने शुभेंदु को चार साल का केंद्रीय सुरक्षा पाने वाला नेता कहकर तंज कसा है. उन्होंने दावा किया है कि उनकी सारी बहादुरी केंद्रीय सुरक्षा के कारण है वरना व खुद दहशत में हैं. उन्होंने कहा कि शुभेंदु मात्र कैमरे के सामने दोनों हाथ उठाकर ईमानदारी की बात करते हैं.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला : अवैध तरीके से नौकरी पाने वालों से पूछताछ करेगी सीबीआई
केंद्र सरकार जनता के रुपयों से अपने नेताओं को सुरक्षा प्रदान दे रही है

अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि केंद्र सरकार जनता के रुपयों से अपने पांच हजार से ज्यादा नेताओं को सुरक्षा प्रदान कर रही है, जिस पर साल में करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि शुभेंदु जैसे नेताओं को भी केंद्रीय सुरक्षा दी जा रही है. नेताओं की सुरक्षा के लिए पार्टी रुपये खर्च करे. तृणमूल भी वैसे ही करेगी. बता दें एक साल पहले विधानसभा चुनाव से पहले जो जुबानी जंग शुरू हुई थी, वह पंचायत चुनाव से पहले चरम पर पहुंच गयी है. आये दिन बड़ी-बड़ी राजनीतिक पार्टियों द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है.

महिला की सम्मान की बात करने वाले लोग खुद ही अभद्र जवाब देते हैं

सीधे नाम न लेते हुए अभिषेक ने कहा कि महिला के सम्मान की बात करने वाले महिलाओं की प्रतिक्रिया का अभद्र जवाब क्यों देते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं कही जा सकती. अभिषेक ने कहा कि एक महिला ने उन्हें लिखा था कि आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं, जिस पर उन्होंने उसे उत्तर दिया कि तुम्हारे बड़े कोयला भाईपो की आंखें ठीक हैं. ऐसे लोग महिला सम्मान, महिला सुरक्षा की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी शाली जो चार साल छोटी है, उसे तक नहीं छोड़ा गया. श्री बनर्जी ने कहा कि वह राजनीति करते हैं, उनकी भाजपा के साथ दुश्मनी भी हो सकती है. लेकिन वह किसी के परिवार पर कटाक्ष नहीं करते.

Also Read: नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर अपर प्राइमरी उम्मीदवारों ने किया प्रदर्शन, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की

Exit mobile version