Loading election data...

अभिषेक बनर्जी बोले भाजपा, कांग्रेस व माकपा के बीच अंदरूनी साठगांठ

पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनसभा करने के दौरान अभिषेक बनर्जी बोले तृणमूल का बंगाल की जनता से साठगांठ है और उन्हीं पर पूरा भरोसा है.

By Shinki Singh | July 3, 2023 10:57 AM

पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों की तरह सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी जा रही है. प्रचार के तहत मालदा के सुजापुर स्थित हाथीमारी मैदान में तृणमूल की जनसभा हुई, जिसमें मुख्य वक्ता सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी थे. श्री बनर्जी सभा मंच से केवल भाजपा ही नहीं, बल्कि माकपा और कांग्रेस पर भी बरसे. उनका आरोप है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा, कांग्रेस और माकपा के बीच अंदरूनी साठगांठ है. यहां तृणमूल को हराने के लिए तीनों पार्टियों के सुर एक हो गये हैं. यदि ऐसा नहीं होता, तो जहां-जहां कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार चुनाव में उतारे में हैं, वहां भाजपा और माकपा ने अपने उम्मीदवार नहीं खड़ा किये.

तृणमूल का बंगाल की जनता से है साठगांठ

तृणमूल हर सीट पर अपने उम्मीदवार उतारी है. तृणमूल का बंगाल की जनता से साठगांठ है और उन्हीं पर पूरा भरोसा है. कांग्रेस, माकपा व भाजपा पर तृणमूल नेता का आक्रमण यहीं नहीं थमा, बल्कि जारी रहा. उन्होंने कहा कि पटना में विपक्षी दलों के बीच हुई बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के पास में बैठकर आह्वान किया है कि वे एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ लड़ाई करेंगे. दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी की भाषा बोलते हैं.

तृणमूल कांग्रेस जहां पराजित हुई वहां पर भी कर रही है विकास कार्य : अभिषेक

श्री बनर्जी ने वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए आगे कहा कि देश में हुए गत आम चुनाव में उत्तर मालदा सीट पर भाजपा उम्मीदवार और दक्षिण मालदा लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की जीत हुई थी. सवाल यह है कि जीत मिलने के चार वर्षों के दौरान वे यह बता सकेंगे कि उन्होंने अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में रहने वाले आम लोगों के हित में क्या काम किया है? राज्य में गत विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस जहां पराजित हुई थी, वहां पर भी लोगों के लिए विकास कार्य को जारी रखा है.

Also Read: TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने ईडी को लिखा पत्र, कहा – ‘पेश नहीं हो सकता’, जानें कारण
पंचायत चुनाव के बाद नयी दिल्ली में होगा आंदोलन

तृणमूल नेता का आरोप है कि गत विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद भाजपा नीत केंद्र सरकार प्रतिशोध की राजनीति कर रही है. यदि ऐसा नहीं होता, तो 100 दिनों रोजगार योजना का फंड बंगाल को रोका नहीं गया होता, केवल मालदा में करीब 12.9 लाख लोग 100 दिनों रोजगार योजना पर निर्भर हैं. इनमें से 50 हजार लोगों से उन्होंने नयी दिल्ली जाकर आंदोलन करने का आग्रह किया है. इसी दिन भी श्री बनर्जी ने केंद्रीय योजनाओं के लिए केंद्र द्वारा बंगाल की बकाया राशि का भुगतान करने की मांग पर पंचायत चुनाव के बाद बंगाल के 10 लाख लोगों को लेकर नयी दिल्ली में आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है.

Also Read: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: सीएम ममता बनर्जी 3 जुलाई को बीरभूम की जनसभा को करेंगी वर्चुअली संबोधित

Next Article

Exit mobile version