बंगाल : मेरा उपनाम मोदी नहीं है, माल्या नहीं है, मेरा उपनाम बनर्जी है, कोई भगोड़ा नहीं :अभिषेक बनर्जी

तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला हैं.उन्होंने कहा है कि I-N-D-I-A को जीतने से कोई रोक नहीं सकता है.

By Shinki Singh | August 28, 2023 1:33 PM
an image

पश्चिम बंगाल के तृणमूल छात्र परिषद का स्थापना दिवस आज मनाया जा रहा है. महानगर के मेयो रोड स्थित महात्मा गांधी मूर्ति के पास स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी एवं पाटी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी मुख्य रुप से उपस्थित रहें. इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि मेरा उपनाम मोदी नहीं है, माल्या नहीं है, मेरा उपनाम बनर्जी है, कोई भगोड़ा नहीं है. इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि I-N-D-I-A को जीतने से कोई रोक नहीं सकता है.

विपक्ष ने सत्ता पक्ष से दोगुने नामांकन दाखिल किए, फिर भी तृणमूल ने पंचायत में जीत हासिल की : अभिषेक

अभिषेक ने एक बार फिर दावा किया कि विपक्षी दलों ने संयुक्त रूप से पंचायत चुनावों में सत्तारूढ़ तृणमूल की तुलना में दोगुने नामांकन दाखिल किए हैं. इसके बावजूद ‘जनता के आशीर्वाद’ से पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने पर तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव ने सभी को धन्यवाद दिया.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘पश्चिम बंग दिवस’ पर चर्चा के लिए 29 को बुलायी सर्वदलीय बैठक
I-N-D-I-A को जीतने से कोई रोक नहीं सकता है : अभिषेक

अभिषेक ने लगाया I-N-D-I-A जीतेगा का नारा 21 जुलाई की रैली के बाद मेयो रोड की सभा से भी ‘जीतेगा I-N-D-I-A ‘ का नारा बुलंद हुआ. अभिषेक बनर्जी का कहना है कि भाजपा को रोकने के लिए समान विचारधारा वाली 26 पार्टियां एकजुट हो गई हैं. इस विपक्षी गठबंधन को I-N-D-I-A नाम दिया गया है और हम जीत जरुर हासिल करेंगे.

Also Read: महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध को लेकर विधानसभा में हंगामा, शुभेंदु अधिकारी ने जताई चिंता, ममता का मांगा इस्तीफा

अभिषेक का रैगिंग मुक्त परिसर बनाने का सख्त संदेश

जादवपुर घटना पर अभिषेक बनर्जी ने साफ कहा कि सरकार रैगिंग मुक्त कैंपस बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने रैगिंग रोकने के लिए पूरे राज्य में एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. वहीं, अभिषेक ने इस घटना पर बिना नाम लिए लेफ्ट पर हमला बोला और कहा, जो लोग बूथों में सीसीटीवी लगाने के लिए हाईकोर्ट जाते हैं, वे कह रहे हैं कि कॉलेज परिसर में सीसीटीवी नहीं लगाया जा सकता. इस संदर्भ में उन्होंने कहा, हम सीसीटीवी लगाएंगे. हर छात्र हमारे लिये खास है. छात्र ही देश का नाम रोशन करेंगे.

Also Read: बंगाल : मेरा उपनाम मोदी नहीं है, माल्या नहीं है, मेरा उपनाम बनर्जी है, कोई भगोड़ा नहीं :अभिषेक बनर्जी

Exit mobile version