Raj Bhavan campaign : राज्यपाल से मुलाकात होने तक राजभवन के सामने टीएमसी का प्रदर्शन जारी : अभिषेक बनर्जी

आखिर किस कानून के आधार पर केंद्र ने यह पैसा रोक रखा है. वह राज्यपाल से बस इसका जवाब चाहते हैं. अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस के 25 प्रतिनिधि राजभवन गये और उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है.

By Shinki Singh | October 6, 2023 11:13 AM

मनरेगा सहित अन्य केंद्रीय योजनाओं के बकाया फंड की मांग करते हुए गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) के नेतृत्व में पार्टी की ओर से राजभवन अभियान चलाया गया. महानगर में मुहरकुंज से लेकर राजभवन तक अभिषेक बनर्जी सहित पार्टी के सांसद, राज्य के मंत्री, विधायक व हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. वहीं, राजभवन के पास बने धरना मंच से सभा को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जब तक राज्यपाल उत्तर बंगाल के दौरे से लौट कर कोलकाता नहीं आ जाते और उनसे हमारी मुलाकात नहीं होती, तब तक राजभवन के सामने तृणमूल कांग्रेस का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि धरना मंच पर तृणमूल कांग्रेस का प्रदर्शन जारी रहेगा और रात भी यहीं गुजारेंगे.

धरना मंच पर रात बितायी अभिषेक बनर्जी ने

अभिषेक बनर्जी मनरेगा सहित अन्य केंद्रीय योजनाओं के बकाया फंड की मांग को लेकर कल दोपहर से राजभवन के सामने धरने पर बैठे हैं. अभिषेक ने पूरी रात स्टेज पर बिताई. देर रात पत्नी रुजिरा बनर्जी अभिषेक से मिलने पहुंचीं.केंद्रीय सुविधा से वंचित करने का आरोप लगाते हुए तृणमूल ने पहले कलकत्ता से दिल्ली तक कार्यक्रम किया और फिर कलकत्ता से राजभवन लौट आयी. उधर, जब तृणमूल राजभवन अभियान में थी, तब राज्यपाल उत्तर बंगाल में बाढ़ की स्थिति का निरीक्षण करने चले गये. ऐसे में धरनामंच से अभिषेक बनर्जी ने चेतावनी दी कि जब तक राज्यपाल तृणमूल प्रतिनिधिमंडल से नहीं मिलेंगे तब तक धरना जारी रहेगा.

Also Read: सिक्किम में बादल फटा, बंगाल में उफनाई तीस्ता नदी, बाढ़ के बने हालात सीएम ममता बनर्जी ने रद्द की छुट्टियां
नयी दिल्ली में कृषि भवन के सामने भी तृणमूल ने किया था प्रदर्शन

उल्लेखनीय है कि नयी दिल्ली में कृषि भवन में घंटों केंद्रीय मंत्री से मिलने के लिए इंतजार करने के बाद भी तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिल नहीं पाया था और फिर कृषि भवन में धरना देने के दौरान दिल्ली पुलिस ने अभिषेक बनर्जी सहित पार्टी के सांसदों व राज्य के मंत्रियों को हिरासत में लिया था, हालांकि दिल्ली पुलिस ने कुछ घंटे में भी सभी को रिहा भी कर दिया था और रिहा होने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने राजभवन अभियान की घोषणा की थी. उसी के अनुरूप गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से राजभवन अभियान चलाया गया. हालांकि, इस अभियान के दौरान राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस राजभवन में मौजदू नहीं हैं. नयी दिल्ली से वह सीधे उत्तर बंगाल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए चले गये हैं.

Also Read: Raj Bhavan campaign : अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल का राजभवन अभियान आज, केरल गये राज्यपाल
राज्यपाल भी उत्तर बंगाल के दौरे पर

गुरुवार को अभिषेक बनर्जी ने धरना मंच से कहा कि केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने हमें मिलने का समय नहीं दिया. विभाग की राज्य मंत्री पिछले दरवाजे से निकल कर चली गयीं और अब राज्यपाल भी उत्तर बंगाल चले गये हैं. हमारी जानकारी के अनुसार, उन्हें नयी दिल्ली से कोलकाता आना था, लेकिन वह कोलकाता आने की बजाय उत्तर बंगाल चले गये हैं. आखिर केंद्र सरकार के मंत्री व राज्यपाल हमसे क्यों मिलना नहीं चाह रहे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अन्याय रूप से गरीब लोगों के रुपयों को अटका कर रखा है. हमारा राज्यपाल से सिर्फ दो प्रश्न है. इन 20 लाख लोगों से क्या केंद्र सरकार ने काम करवाया है, अगर कराया है तो कानून के मुताबिक श्रमिकों को उनका मेहनताना मिलना चाहिए.

Also Read: ममता बनर्जी व अभिषेक बनर्जी ने खोला व्हाट्सएप चैनल, अधिक लोगों से जनसंपर्क करने के लिये अनूठी पहल
किस कानून के आधार पर केंद्र ने यह पैसा रोक रखा

आखिर किस कानून के आधार पर केंद्र ने यह पैसा रोक रखा है. वह राज्यपाल से बस इसका जवाब चाहते हैं. अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस के 25 प्रतिनिधि राजभवन गये और उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि हम अभी धरना मंच से नहीं हटेंगे, जब तक राज्यपाल से मुलाकात नहीं हो जाती, तब तक यहीं बैठे रहेंगे.

Also Read: बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक को कलकत्ता हाईकोर्ट ने तलब किया, भागे-दौड़े पहुंचे ममता बनर्जी कैबिनेट के मंत्री

Next Article

Exit mobile version