पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के मलानदिघी निवासी, विशाल दो मंजिला मकान में रहने वाले, करोड़पति तृणमूल कांग्रेस के नेता सुकुमार साहा को अनुदान का नगद रुपया तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भेजा है. उक्त अनुदान के रुपये कांकसा ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के पार्टी अध्यक्ष तथा पंचायत समिति सभापति भवानी प्रसाद भट्टाचार्य ने सुपुर्द किया है. इस खबर के सामने आते ही कांग्रेस के जिला नेता देवेश चक्रवर्ती समेत अन्य विरोधी दल के नेताओं ने निंदा की है. विरोधी दल के नेताओं का आरोप है की जो स्वयं करोड़पति है, जिसका दो मंजिला पक्का मकान और दुकान है.
जिसके परिवार का एक भाई डीएसपी कारखाने में तथा एक भाई पुलिस में जॉब करता है उक्त तृणमूल नेता का नाम मनरेगा की सूची में कैसे आया. इसके साथ ही अभिषेक बनर्जी ने अनुदान का रुपया क्यों बैंक एकाउंट में नहीं दिया? नगद क्यों दिया जा रहा है? बताया जाता है की केंद्र सरकार से एक सौ दिन के काम का बकाया हासिल करने के लिए अभिषेक बनर्जी के केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान मलान दिघी के तृणमूल नेता सुकुमार साहा भी दिल्ली गये थे. यहां पर अभिषेक ने हुंकार भरी थी कि यदि पश्चिम बंगाल सरकार को मरनेगा का बकाया रुपया केंद्र सरकार नही देती है तो वे यहां के लोगों का बकाया रुपया देंगे. इसी के तहत सुकुमार साहा को अभिषेक बनर्जी ने नगद दो हजार रुपये मनरेगा के अनुदान के रूप में भेजा है.
Also Read: ‘संविधान को धोखा दिया गया’, महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता जाने पर बोलीं ममता बनर्जी