बंगाल : अभिषेक बनर्जी ने शुभेंदु के गढ़ में भरी हुंकार कहा,अगर कोई धमकी दे तो करे मुझे फोन
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले भाजपा व तृणमूल की ओर से प्रचार प्रसार का कार्य शुरु हो चुका है.अभिषेक बनर्जी ने कहा कि यदि कूबत है, तो उन्हें गिरफ्तार करें. उन्होंने कहा कि यदि तृणमूल कांग्रेस दरवाजा खोल देगी, तो बीेजपी नहीं रहेगी.
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले भाजपा व तृणमूल की ओर से प्रचार प्रसार का कार्य शुरु हो चुका है. हर कोई जनता को लुभाने का प्रयास कर रहा है. पंचायत चुनाव से पहले कांथी में अभिषेक की सभा काफी अहम मानी जा रही है. कांथी में जनसभा के दौरान तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अगर कोई धमकाये तो आप लोग मुझे फोन करें किसी से डरने की जरुरत नहीं है. लोगों की शिकयात सुनने के लिए तृणमूल अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बंद्योपाध्याय ने ‘एक डाके अभिषेक’ का शुभारंभ किया. तृणमूल सांसद ने पिछले जून में अपने निर्वाचन क्षेत्र डायमंड हार्बर में इस प्रणाली की शुरुआत की थी.
Also Read: West Bengal : कांथी में सभा से पहले अभिषेक बनर्जी ने चलाया जनसंपर्क अभियान, सुनी लोगों की समस्या
कोई समस्या हो तो सीधे मुझसे संपर्क करें
शनिवार को कांथी की जनसभा से अभिषेक ने ऐलान किया कि इस बार पूर्व मेदिनीपुर के लोग भी सीधे उनसे संपर्क कर अपनी समस्याएं बता सकेंगे. सांसद ने जनसभा में ‘एक डाके अभिषेक’ का फोन नंबर ‘7887778877’ देते हुए कहा, ‘मैं एक डाके अभिषेक का नंबर दे रहा हूं. आप मुझसे रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक सीधे संपर्क कर सकते हैं. जिस किसी को कुछ कहना हो सीधे मुझे कॉल करे. मैं सबकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करुंगा.
Also Read: बंगाल : मातम में बदला गृह प्रवेश, लापरवाही के कारण 10वीं मंजिल से गिरी बच्ची
तृणमूल कांग्रेस ने दरवाजा खोला तो भाजपा का हो जाएगा सफाया
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि यदि कूबत है, तो उन्हें गिरफ्तार करें. वह दो साल से बोल रहे हैं कि यदि उन्होंने कोई गलत काम किया है और यह साबित हो जाता है, तो वह सार्वजनिक रूप से फंदे पर झूल जाएंगे. उन्होंने कहा कि यदि तृणमूल कांग्रेस दरवाजा खोल देगी, तो बीेजपी नहीं रहेगी और दिसंबर माह में कुछ समय के लिए दरवाजा खोलेंगे. उन्होंने शुभेंदु अधिकारी पर हमला बोलते हुए उनकी तुलना मीर जाफर से की और कहा इस जिले को वह विश्वासघातकों से मुक्त करेंगे.
Also Read: पश्चिम बंगाल: तृणमूल का आरोप अभिषेक बनर्जी की हत्या की रची गई थी साजिश
48 घंटे के अंदर मोरिशदा, प्रधान व उप्रधान को इस्तीफा देने का दिया निर्देश
कांथी में लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद अभिषेक बनर्जी ने 48 घंटे के भीतर मोरिशदा पंचायत की प्रधान झुनूरानी मंडल, उप प्रधान रामकृष्ण मंडल व क्षेत्रीय अध्यक्ष गौतम मिश्रा इस्तीफा देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि अगर निर्देश का पालन नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: West Bengal : हाईकोर्ट ने दिया आदेश 6 जनवरी तक राज्य के बिजली कर्मियों के बकाया डीए का करें भुगतान