WB News : अभिषेक बनर्जी ने केन्द्र पर किया कटाक्ष, ईडी-सीबीआई के बल पर लंबे समय तक सत्ता में नहीं रहेंगे ‘आप’
पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव ने तृणमूल के भीतर युवा और बुजुर्गों के बीच चल रही लड़ाई के बारे में बात करते हुए अपनी स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा, ''टीम युवा और बुजुर्ग सभी लोगों को लेकर चलेगी.
पश्चिम बंगाल में टीएमसी सांसद और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अगर आप ईडी-सीबीआई के बल पर सत्ता में बने रहना चाहते हैं, तो आप लंबे समय तक सत्ता में नहीं रहेंगे. अगर आप राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनावों को देखें तो कांग्रेस बहुत कम अंतर से चुनाव हारी है. मुझे लगता है कि आपस में जो राजनीतिक मतभेद था तो इसे पहले से ही सुधार करके प्रयास किया जाता तो चुनाव के नतीजे ये नहीं आते.अभिषेक बनर्जी ने केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बाेला है.
#WATCH पश्चिम बंगाल: टीएमसी सांसद और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, ''अगर आप ईडी-सीबीआई के बल पर सत्ता में बने रहना चाहते हैं, तो आप लंबे समय तक सत्ता में नहीं रहेंगे। अगर आप राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनावों को देखें तो कांग्रेस बहुत कम अंतर से चुनाव हारी है। मुझे लगता है… pic.twitter.com/RCuZXpjldo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2023
सोमवार को उत्तर बंगाल के लिए रवाना होने से पहले कोलकाता हवाई अड्डे पर तृणमूल युवा नेता ने कहा, मुझे लगता है कि सभी व्यवसायों की तरह राजनीति में भी एक आयु सीमा होनी चाहिए. लेकिन साथ ही अभिषेक ने ये भी कहा कि टीम के सीनियर्स के अनुभव की भी जरूरत है. पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव ने तृणमूल के भीतर युवा और बुजुर्गों के बीच चल रही लड़ाई के बारे में बात करते हुए अपनी स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा, ”टीम युवा और बुजुर्ग सभी लोगों को लेकर चलेगी. टीम को दिग्गजों के अनुभव की जरूरत है. लेकिन काम के लिए युवाओं की जरूरत है.
Also Read: WB News : 14 को नबान्न में बैठक, शुभेंदु अधिकारी को ममता सरकार ने किया आमंत्रित अभिषेक बनर्जी उत्तर बंगाल के दौरे परअभिषेक बनर्जी आंखों की समस्या के कारण ममता के नेताजी इंडोर मीटिंग में शामिल नहीं हो पाए थे. अभिषेक हाल ही में आंखों के इलाज के लिए हैदराबाद गए थे.सोमवार को वह कुछ दिनों के लिए उत्तर बंगाल के दौरे पर गये. पार्टी कार्यक्रम के अलावा अभिषेक एक पारिवारिक समारोह में भी शामिल होंगे. ममता भी इस कार्यक्रम में जा रही हैं. वह बुधवार को उत्तर बंगाल के लिए रवाना हो रहे हैं. उनका 12 तारीख को कोलकाता लौटने का कार्यक्रम है.
Also Read: WB News : ममता बनर्जी के मंत्री मलय घटक के बैंक खाते की जानकारी चाहती है सीबीआई, बैंक को भेजा नोटिस