Loading election data...

अभिषेक की पत्नी को CBI नोटिस पर बोला सोशल मीडिया- ‘तोता का खेल शुरू’, किसी ने कहा- ‘नहले पे दहला’

अभिषेक बनर्जी के इस ट्वीट को तेजी से री-ट्वीट किया गया. लाइक किया गया और प्रतिक्रिया की भी बाढ़ आ गयी. किसी ने सीबीआइ की कार्रवाई को सही ठहराया, तो किसी ने इसे बदले की कार्रवाई बताया. एक व्यक्ति ने लिखा कि ‘तोता का खेल शुरू’ हो गया है. वहीं, एक अन्य ने लिखा- ‘नहले पे दहला’.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2021 5:50 PM
an image

कोलकाता : तृणमूल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी को सीबीआइ ने नोटिस भेजा, तो टीएमसी नेता ने उसे ट्विटर पर शेयर किया.

इसके साथ अभिषेक ने लिखा कि आज दो बजे सीबीआइ ने मेरी पत्नी के नाम एक नोटिस सर्व किया. हमें कानून में पूरा विश्वास है. फिर भी, यदि उन्हें लगता है कि वे हमें इन हथकंडों से डरा-धमका सकते हैं, तो उनकी सोच गलत है. हम उन लोगों में नहीं, जिन्हें कभी भी डराया जा सके.

अभिषेक बनर्जी के इस ट्वीट को तेजी से री-ट्वीट किया गया. लाइक किया गया और प्रतिक्रिया की भी बाढ़ आ गयी. किसी ने सीबीआइ की कार्रवाई को सही ठहराया, तो किसी ने इसे बदले की कार्रवाई बताया. एक व्यक्ति ने लिखा कि ‘तोता का खेल शुरू’ हो गया है. वहीं, एक अन्य ने लिखा- ‘नहले पे दहला’.

Also Read: अमित शाह को कोर्ट नोटिस के बाद अभिषेक बनर्जी की पत्नी के घर पहुंची CBI की टीम

दरअसल, इन दोनों प्रतिक्रिया के मायने हैं. जब केंद्र में ममता बनर्जी के समर्थन से चलने वाली डॉ मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सरकार थी, तब सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) को तोता करार दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सरकार जो बोलती है, तोता वही सुनाता है.

अभिषेक की पत्नी के खिलाफ सीबीआइ की कार्रवाई को केंद्र सरकार के इशारे पर की गयी कार्रवाई बताने की कोशिश की गयी है. वहीं, दूसरे नेटिजन ने बंगाल की एक कोर्ट की ओर से अमित शाह के खिलाफ जारी अवमानना नोटिस से जोड़कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. यानी अमित शाह को कोर्ट का नोटिस, तो अभिषेक की पत्नी को सीबीआइ का नोटिस.

Also Read: तृणमूल समर्थकों के अलावा कोई वोट नहीं दे पायेगा बंगाल में, केंद्रीय बल रहेंगे बूथ में, हम मैदान में, भयंकर खेल होगा, TMC नेता का विवादित बयान
पाप किया है, तो प्रायश्चित तो करना होगा

एक व्यक्ति ने अभिषेक पर कटाक्ष भी किया है और उन्हें नसीहत भी दी है. इस यूजर ने कहा है कि पाप किया है, तो उसका प्रायश्चित तो करना ही होगा बाबू. जो पाप करता है, भगवान उसे कभी माफ नहीं करते. पाप किसी को नहीं छोड़ता, चाहे वो कोई भी क्यों न हो. सबका हिसाब होगा.

अब इडी और अन्य विभागीय नोटिस के लिए तैयार रहो

ट्विटर पर एक अन्य व्यक्ति ने अभिषेक बनर्जी को ईडी और अन्य विभागों के नोटिस के लिए भी तैयार रहने को कहा है. कहा है कि चूंकि आप और टीएमसी, भारतीय जनता पार्टी के साथ नहीं हैं, इसलिए कुछ और नोटिस के लिए तैयार रहें. लेकिन, चिंता की कोई बात नहीं. सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं. हम आपके साथ हैं. मैं बंगाल का नहीं हूं, लेकिन सोशल मीडिया पर आपकी पार्टी को सपोर्ट करता हूं.

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version