14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिषेक बनर्जी के काफिले व मंत्री के वाहन पर हमला मामले में 8 गिरफ्तार, टीएमसी नेता का कुड़मियों को अल्टीमेटम

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमले के बाद मामला राजनीतिक रंग लेने लगा है. अभिषेक बनर्जी ने कुड़मी समाज को अल्टीमेटम दे दिया है, तो भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि कुड़मी समाज मदद मांगेगा, तो वह उनके साथ खड़े होंगे.

तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी के काफिले और मंत्री बीरबाहा हंसदा के वाहन पर हमले में कथित संलिप्तता को लेकर पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के कुड़मी समाज के अध्यक्ष राजेश महतो, आदिवासी जनजाति कुड़मी समाज के प्रदेश प्रमुख शिवाजी महतो समेत चार लोगों को इस मामले में शुरू में हिरासत में लिया गया था. बाद में सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.

अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमला मामले में अब तक 8 गिरफ्तार

इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या अब 8 हो गयी है. अधिकारी ने कहा, ‘हमने इस मामले में राजेश महतो और उनके भाई राकेश, शिवाजी महतो और अनुभव महतो को गिरफ्तार किया है. उन्हें एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया है.’ भाजपा के नेता और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने गिरफ्तारी की निंदा की. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ तृणमूल कुड़मी संगठनों के नेताओं को निशाना बना रही है, जो हमले में किसी भी तरह से शामिल नहीं हैं.

कुड़मी नेताओं की मदद के लिए तैयार हैं भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यदि वे उनसे संपर्क करते हैं, तो वह गिरफ्तार कुड़मी नेताओं को सभी तरह की विधिक सहायता उपलब्ध करायेंगे. पुलिस के मुताबिक, अभिषेक बनर्जी के काफिले पर कथित तौर पर तब पत्थर फेंके गये थे, जब वह झारग्राम शहर में रोड शो करने के बाद लोधासुली के पास गजमुल जा रहे थेय इस दौरान बीरबाहा हांसदा के वाहन में तोड़फोड़ की गयी.

कार की टूटी हुई विंडस्क्रीन के कांच बीरबाहा हांसदा को लगे

पुलिस ने कहा कि कार की टूटी हुई विंडस्क्रीन के कांच के टुकड़े हांसदा को लगे और इससे उनका चालक भी घायल हो गया. काफिले के पीछे चल रहीं कई मोटरसाइकिलों और अन्य कारों में भी तोड़फोड़ की गयी. इस मामले में चार लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था, जिनकी पहचान अजित महतो, अनित महतो, मनमोहित महतो और अनूप महतो के रूप में की गयी थी.

Also Read: दक्षिण 24 परगना में अभिषेक बनर्जी के रोड शो से पहले डायमंड हार्बर के भाजपा उम्मीदवार पर हमला
कुड़मी संगठनों को अभिषेक बनर्जी ने दिया है अल्टीमेटम

पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने कुड़मी संगठनों के सदस्यों के रूप में कपड़े पहनने के अलावा माथे पर पीली पट्टी बांध रखी थी. अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मांग को लेकर कुड़मी समुदाय के सदस्य हफ्तों से इस क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हमले के पीछे भाजपा का हाथ होने का आरोप लगाते हुए अभिषेक बनर्जी ने 48 घंटों का अल्टीमेटम देते हुए कुड़मी संगठनों से कहा है कि वह स्पष्ट करें कि क्या उनके सदस्य इस हिंसा में शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें