Teacher Recruitment Scam : ईडी दफ्तर पहुंची अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी, जाने आखिर क्यों…

यह पहली बार है जब अभिषेक की पत्नी रुजिरा को भर्ती मामले की जांच के लिए बुलाया गया है. इससे पहले उनसे 'कोयला तस्करी मामले' में पूछताछ की गई थी. लेकिन यह पहला भर्ती मामला है जहां अभिषेक की पत्नी को समन किया गया है.

By Shinki Singh | October 11, 2023 11:41 AM
an image

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाल मामले में पूछताछ के लिये अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की पत्नी रुजिरा बनर्जी (Rujira Banerjee) ईडी दफ्तर पहुंच गई है. उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी (ईडी) ने बुधवार सुबह 10:30 से 11:00 बजे के बीच तलब किया था. ठीक 10:58 बजे रुजिरा की कार सीजीओ कॉम्प्लेक्स परिसर में दाखिल हुई. पिछले हफ्ते तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक की पत्नी के पास भर्ती मामले में पूछताछ के लिए ईडी का समन पहुंचा था. इस बात को लेकर अटकलें थीं कि क्या रुजिरा उस समन के जवाब में सीजीओ आएंगी. रुजिरा ने इस संबंध में कुछ नहीं कहा था, लेकिन बुधवार सुबह से ही सीजीओ कॉम्प्लेक्स के बाहर पुलिस की मौजूदगी थी. चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर दी गई है. ट्रैफिक को भी नियंत्रित किया जा रहा है.

शिक्षक भर्ती घोटाल मामले  में रुजिरा से पहली बार हाे रही पूछताछ

यह पहली बार है जब अभिषेक की पत्नी रुजिरा को भर्ती मामले की जांच के लिए बुलाया गया है. इससे पहले उनसे ‘कोयला तस्करी मामले‘ में पूछताछ की गई थी. लेकिन यह पहला भर्ती मामला है जहां अभिषेक की पत्नी को समन किया गया है. चार माह पहले उनके खिलाफ कोयला तस्करी का मामला दर्ज किया गया था पिछले साल जून में वह अपने नवजात बेटे को गोद में लेकर ईडी कार्यालय गई थीं. कोयला तस्करी मामले में ईडी अभिषेक और उनकी पत्नी रुजिरा से कई बार पूछताछ कर चुकी है. पिछले दिनों डायमंड हार्बर से तृणमूल सांसद अभिषेक और उनकी पत्नी को भी केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली तलब किया था. समन मिलने के बाद अभिषेक दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर में पेश हुए. लेकिन रुजिरा राजधानी के ईडी कार्यालय में उपस्थित नहीं हुईं. इसके बजाय अभिषेककी पत्नी कोलकाता में ईडी कार्यालय में उपस्थित हुई थी. ईडी जांचकर्ताओं ने दो विदेशी बैंक खातों के लेनदेन, एक कंपनी के वित्तीय लेनदेन के विवरण और कोयला तस्करी मामले में एक एकाउंटेंट के बयान के आधार पर रुजिरा से लगभग साढ़े तीन घंटे तक पूछताछ की थी.

Also Read: सिक्किम में बादल फटा, बंगाल में उफनाई तीस्ता नदी, बाढ़ के बने हालात सीएम ममता बनर्जी ने रद्द की छुट्टियां

Exit mobile version