Loading election data...

धूपगुड़ी उपचुनाव को लेकर अभिषेक की जनसभा आज, तृणमूल का घोषणा पत्र भी जारी

धूपगुड़ी उपचुनाव में तृणमूल ने प्रो निर्मल चंद्र राय, भाजपा ने तापसी राय व माकपा ने ईश्वरचंद्र राय को अपना उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि धूपगुड़ी से भाजपा विधायक विष्णुपद राय का गत 25 जुलाई को निधन हो गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2023 12:21 PM
an image

कोलकाता, अमित शर्मा / नवीन राय : पश्चिम बंगाल के तृणमूल सांसद व राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी धूपगुड़ी में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके तहत इस दिन अपराह्न करीब एक बजे धूपगुड़ी के फणीर माठ में जनसभा को संबोधित करेंगे. चुनाव को लेकर तृणमूल ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र भी जारी किया था. धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर पांच सितंबर को उपचुनाव होगा और वोटों की गिनती आठ सितंबर को होगी. चुनाव के मद्देनजर प्रचार में विपक्षी दलों की तरह सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस भी पूरी ताकत झोंक रही है.

तृणमूल का घोषणा पत्र भी जारी

घोषणा पत्र में तृणमूल की ओर से वायदा किया गया है कि यदि उनकी पार्टी के उम्मीदवार विजयी हुए, तो धूपगुड़ी को सब-डिविजन बनाया जायेगा. साथ ही धूपगुड़ी ग्रामीण अस्पताल के विकास, 97 किलोमीटर लंबी निर्माणाधीन सड़कों का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने, धूपगुड़ी के निवासियों के लिए शुद्ध जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन परियोजना को प्राथमिकता देने, नगरपालिका अधिकारियों और स्टेकहोल्डर्स के साथ बातचीत करके डंपिंग ग्राउंड का चयन, वैज्ञानिक रूप से कचरा निबटारा सुनिश्चित करने, डेयरी व्यवसाय के विकास व किसानों के लिए विनियमित बाजारों की स्थापना करने का वायदा भी किया गया है.

Also Read: बंगाल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ विदेश दौरे के लिए सौरभ गांगुली को भी न्योता
अभिषेक बनर्जी धूपगुड़ी में करेंगे चुनाव प्रचार

धूपगुड़ी उपचुनाव में तृणमूल ने प्रो निर्मल चंद्र राय, भाजपा ने तापसी राय व माकपा ने ईश्वरचंद्र राय को अपना उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि धूपगुड़ी से भाजपा विधायक विष्णुपद राय का गत 25 जुलाई को निधन हो गया था. महानगर में विधानसभा सत्र में भाग लेने के दौरान भाजपा विधायक बीमार पड़ गये थे. एसएसकेएम अस्पताल ले जाने के बाद विधायक की मौत हो गयी थी. इसके तुरंत बाद, पिछले महीने यानी अगस्त में धूपगुड़ी विधानसभा के लिए उपचुनाव की तारीख की घोषणा की गयी थी.

Also Read: डुमरी उपचुनाव :मंत्री चंपई सोरेन व पूर्व विधायक ममता देवी का जनसंपर्क अभियान,बेबी देवी के पक्ष में वोट की अपील
तृणमूल ने जारी की थी 37 स्टार प्रचारकों की सूची

तृणमूल कांग्रेस ने 37 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. जिनमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नाम के साथ ही अभिषेक बनर्जी का नाम भी शामिल है. इसके साथ ही उपचुनाव के प्रचार के लिये सुब्रत बख्शी, शोभनदेव चट्टोपाध्याय, फिरहाद हकीम, डॉ. काकोली घोष दस्तीदार, अरूप विश्वास, कल्याण बनर्जी, बाबुल सुप्रियो, महुआ मोइत्रा, देव अधिकारी, मिमी चक्रवर्ती, सयोनी घोष, मलय घटक, चंद्रिमा भट्टाचार्य, डॉ. शशि पांजा,डॉ शांतनु सेन, कुणाल घोष के साथ ही कई अन्य लोगों का नाम शामिल किया गया है.

Also Read: धूपगुड़ी उपचुनाव से पहले शुभेंदु अधिकारी ने की दो अधिकारियों को हटाने की मांग
तृणमूल को हराने के लिए एक साथ मंच पर आये अधीर-सलीम

राहुल गांधी व अभिषेक बनर्जी के बीच हुई बैठक के बाद धूपगुड़ी के माठकल मैदान में एक संग सभा करते नजर आये प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी व माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम. दोनों ने धूपगुड़ी उपचुनाव में माकपा के उम्मीदवार ईश्वरचंद राय को विजयी बनाने की अपील की. उक्त सीट पर भाजपा का विधायक था. लेकिन उनके निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. यहां पर माकपा के उम्मीदवार को कांग्रेस अपना समर्थन दे रही है, जबकि तृणमूल कांग्रेस व भाजपा के भी उम्मीदवार मैदान में हैं.

बंगाल में लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीन लिया गया है : अधीर

धूपगुड़ी में लोगों को संबोधित करते हुए अधीर ने कहा कि बंगाल में लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीन लिया गया है. पंचायत चुनाव इसका प्रमाण है. चुनाव में अपने अधिकारों का प्रयोग लोगों को नहीं करने दिया गया. हिंसा का खुला खेल खेला गया. इस वजह से पंचायत चुनाव में तकरीबन 60 से 70 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. लिहाजा आम लोगों के पास यह मौका है कि वह धूपगुड़ी में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें.

Also Read: West Bengal Breaking News Live :धूपगुड़ी उपचुनाव प्रचार के दौरान अधीर व सलीम ने भाजपा व तृणमूल पर बोला हमला
देश को लूट रहे हैं मोदी  : मो सलीम

वहीं, मो सलीम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश को मोदी लूट रहे हैं, तो राज्य को ममता बनर्जी लूट रही हैं. लोगों से केवल झूठा वादा किया जा रहा है. दोनों के बीच इस कदर मिलीभगत है कि भ्रष्टाचार, लूट, बलात्कारी के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. इडी और सीबीआइ दोनों चुप हैं. बार-बार तुरंत जांच खत्म कर रिपोर्ट देने की बात हाइकोर्ट कर रहा है. बावजूद कुछ नहीं हो रहा है. इसके खिलाफ धूपगुड़ी में वाममोर्चा के उम्मीदवार को विजयी बनाना जरूरी है, ताकि आम लोगों की आवाज वह विधानसभा में बुलंद कर सकें.

Also Read: बंगाल में निवेश लाने के लिए सितंबर मे स्पेन व दुबई की यात्रा पर जाएंगी सीएम ममता बनर्जी

Exit mobile version