धनबाद के जज उत्तम आनंद हत्या मामले में करीब 150 कोल कर्मियों से पूछताछ, बाइक सवार का अब तक नहीं चला पता
Dhanbad Judge Murder Case Update (धनबाद) : धनबाद के जज उत्तम आनंद हत्या मामले में बाइक सवार का पुलिस अब तक सुराग नहीं लगा पायी है. घटना के 5 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस अभी तक पहली गवाह को नहीं ढूंढ़ पायी है. इस दौरान कोलियरी क्षेत्र से धनबाद आने वाले करीब 150 कर्मचारियों से पूछताछ की है.
Dhanbad Judge Murder Case Update (धनबाद) : धनबाद के जज उत्तम आनंद हत्या मामले में बाइक सवार का पुलिस अब तक सुराग नहीं लगा पायी है. घटना के 5 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस अभी तक पहली गवाह को नहीं ढूंढ़ पायी है. पुलिस अभी तक उसे कोलियरी वर्कर मान कर चल रही है और उसी दिशा में पुलिस लगातार काम कर रही है. इस दौरान कोलियरी क्षेत्र से धनबाद आने वाले करीब 150 कर्मचारियों से पुलिस ने पूछताछ की है.
पुलिस ने कोलियरी क्षेत्र के मैनेजर से लेकर हाजिरी बाबू से घटना के दिन के समय सुबह-सुबह ड्यूटी ऑफ कर जाने वाले स्टॉफ का लिस्ट मांगा है. इसी के आधार पर एक-एक कोलियरी कर्मचारियों को थाना में बुला कर पूछताछ किया गया. इस दौरान करीब 150 कोलियरी क्षेत्र के कर्मचारियों से पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन उसमें किसी ने स्वीकार नहीं किया कि घटना के दिन वह ऑटो के पीछे चल रहा था.
अब पुलिस उस पहले गवाह को ढूंढ़ने के लिए आउटसोर्सिंग कंपनियों से लिस्ट लेने और कई ऐसे कार्यालय का पता लगा रही है जिसमें रात में काम होता है और अहले सुबह कर्मचारी अपने घर जाते हैं. उन सभी कर्मचारियों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है. वहीं, रविवार को सर्किट हाउस में SIT मुखिया संजय आनंद लाठकर ने पूरी टीम के साथ फिर बैठक की. बैठक में सभी बिंदुओं पर गहन चर्चा किया गया.
बता दें कि धनबाद के जज उत्तम आनंद हत्या मामले को लेकर पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. इस मामले में पुलिस ने पूरे जिला के 56 थाना ओपी में कुल 243 लोगों को हिरासत में लिया. सभी से देर रात तक पूछताछ की गयी और सड़कों पर घूमने का कारण पूछा गया इस दौरान 17 ऐसे लोग पकड़े गये जिन पर अलग-अलग थाना में मामला दर्ज है. उन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य लोगों से पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है.
पूरा जिला में पकड़ा गया 250 ऑटो
जज उत्तम आनंद की हत्या ऑटो से हुई और पुलिस ने उस ऑटो के साथ चालक लखन वर्मा और राहुल को गिरफ्तार किया है. लेकिन, इसके अलावा भी धनबाद में कई ऑटो बिना नंबर और बिना कागज के चल रहे थे. जिसे लेकर रविवार को विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान पूरे जिला में लगभग 250 से ज्यादा ऑटो जब्त किये गये. पकड़े गये अधिकत्तर ऑटो चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं मिला. कई ऑटो के पास तो गाड़ी के कागजात ही नहीं थे. इस कार्रवाई के बाद पता चला कि धनबाद में ऐसे कई ऑटो चालक हैं जो अंडर ऐज हैं और कई ऐसे हैं जिनका न तो ड्राइविंग लाइसेंस है और न ही गाड़ी का कोई कागजात है.
Posted By : Samir Ranjan.