आगरा: पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश घायल, सात साल से दे रहा था चकमा, जानें मामला

एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया कि पुलिस व सर्विलांस टीम से सूचना मिली की शातिर अपाधी सुरजीत क्षेत्र में मलपुरा की तरफ जा रहा है. चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार पर संदेह होने पर उसे रोकने की कोशिश की गई, इस पर बाइक सवार ने अपने फायरिंग शुरू कर दी.

By Sanjay Singh | September 4, 2023 9:39 AM

Agra Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा में 50 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया. ये बदमाश करीब सात साल से फरार चल रहा था. थाना मलपुरा क्षेत्र के न्यू दक्षिणी बाइपास के पास पुलिस की इससे मुठभेड़ हुई.

मुठभेड़ में अपराधी के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. आगरा पुलिस ने उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि अपराधी पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज था. इसमें वह कई सालों से फरार चल रहा था. इसके अलावा उसके पर विभिन्न थानों में छह मुकदमे दर्ज थे.

चेंकिग के दौरान रोकने पर की फायरिंग

एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया कि रविवार देर शाम पुलिस व सर्विलांस टीम से सूचना मिली की सुरजीत रोहता नहर होते हुए मलपुरा की तरफ जा रहा है. चेकिंग के दौरान मलपुरा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने एक बाइक सवार पर संदेह प्रतीत होने पर रोकने की कोशिश की. इस पर बाइक सवार ने अपने हथियार से फायरिंग करना शुरू कर दिया. ऐसे में पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई और इस फायरिंग में एक गोली बदमाश के पैर में लग गई, उसकी पहचान शातिर अपराधी सुरजीत के रूप में हुई.

Also Read: बाराबंकी में तीन मंजिला इमारत जमींदोज, मलबे में दबने से दो लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी
तमंचा बरामद

पुलिस ने बताया कि सुरजीत 50 हजार का इनामी है. घायल होने के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस में मौके से एक तमंचा एक बाइक और दो कारतूस बरामद भी कर लिए.

2016 में हुआ था जानलेवा हमला

बता दें कि मलपुरा के गांव बाद निवासी राम प्रकाश पर 9 सितंबर 2016 को जानलेवा हमला हुआ था. इसमें अपराधी सुरजीत ने राम प्रकाश को गोली मारी थी. इस मामले में उसके खिलाफ जानलेवा हमला और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद से ही सुरजीत फरार चल रहा था. पुलिस काफी तलाश के बावजूद उसका सुराग नहीं लगा पा रही थी. सात साल बाद पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है.

Next Article

Exit mobile version