22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में अतिरिक्त फीस वृद्धि को लेकर ABVP ने जताया आक्रोश, प्रधानाचार्य का फूंका पुतला

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय द्वारा एक विषय में री एग्जाम देने पर 300 रुपये और दो विषयो में री एग्जाम के लिए 500 रुपये फीस निर्धारित की है. लेकिन दोनों ही महाविद्यालयों में छात्र छात्राओं से 60 रुपये अतिरिक्त फीस ली जा रही है.

अलीगढ़ . अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय कॉलेज व धर्म समाज महाविद्यालय में री एग्जाम के नाम पर छात्र-छात्राओं से विद्यालयों प्रशासन द्वारा अतिरिक्त फीस वसूली के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दोनों विद्यालयों के प्राचार्य का पुतला फूंक प्रदर्शन किया. छात्रों ने अतिरिक्त फीस वसूली नहीं किए जाने की की मांग की है. मांगे नहीं माने जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित फीस से 60 रुपये अतिरिक्त ले रहे फीस

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय द्वारा एक विषय में री एग्जाम देने पर 300 रुपये और दो विषयो में री एग्जाम के लिए 500 रुपये फीस निर्धारित की है. लेकिन दोनों ही महाविद्यालयों में छात्र छात्राओं से 60 रुपये अतिरिक्त फीस ली जा रही है. इसके विरोध में 2 दिन पूर्व भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने दोनों ही विद्यालयों के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर अतिरिक्त फीस नहीं लेने की मांग की थी और जहां फीस जमा हो गई थी.

ABVP कार्यकर्ताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी

उन काउंटरों को बंद करा दिया था. लेकिन महाविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं से अतिरिक्त फीस लिया जाना जारी रहने पर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अचल तालाब से धर्म समाज महाविद्यालय तक मार्च निकालकर प्रदर्शन करते हुए धर्म समाज महाविद्यालय के गेट पर दोनों ही महाविद्यालयों के प्राचार्यो का पुतला दहन किया है. अगर मांग नहीं मानी गई तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

Also Read: अलीगढ़ कोल्ड स्टोरेज में आलू भण्डारण का शुल्क निर्धारित, जानें कितने रुपये देना होगा शुल्क
फीस वृद्धि को लेकर आक्रोश

एबीवीपी के महानगर संयोजक अंकुर शर्मा ने बताया वार्षिक शुल्क जो निर्धारित किया जाता है. छात्रों से वहीं फीस लिया जाए. बीच सत्र में कोई भी शुल्क विश्वविद्यालय को बढ़ाना नहीं चाहिए. इसका विरोध किया है. हर महीने कॉलेज प्रशासन नोटिस निकालकर अतिरिक्त फीस की वसूली करते हैं और छात्रों पर दबाव बनाते हैं.

अतिरिक्त फीस को वापस लिए जाने की मांग

अंकुश शर्मा ने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो विश्वविद्यालय का घेराव कर तालाबंदी का काम करेंगे. वहीं एबीवीपी की विभाग प्रमुख खुशी ने बताया कि छात्रों से अतिरिक्त फीस वसूला जा रहा है. इसी संबंध में प्रधानाचार्य का पुतला फूंका गया. पहले भी ज्ञापन देकर अतिरिक्त फीस को वापस लिए जाने की मांग की थी. मांग नहीं मानी गई तो आगे आंदोलन करेंगे.

इनपुट- आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें