झारखंड : धनबाद एसीबी ने 20 हजार रिश्वत लेते खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार

धनबाद एसीबी की टीम ने 20 हजार घूस लेते खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी व सेवानिवृत हेल्थ सुपरवाइजर को रंगेहाथ गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. एसीबी के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2023 3:49 PM

धनबाद, नीरज अंबष्ठ. धनबाद एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने गुरुवार को 20 हजार घूस लेते खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी व सेवानिवृत हेल्थ सुपरवाइजर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं. लाइसेंस रिन्यूअल करने के एवज में घूस मांगने की शिकायत पर एसीबी की टीम ने धनबाद के खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अभिषेक आनंद और सेवानिवृत हेल्थ सुपरवाइजर रामापति तिवारी को धर दबोचा. धनबाद के हरिहरपुर के रुपेश गुप्ता ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी. जांच में ये मामला सही पाया गया. इसके बाद एसीबी की टीम ने गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और दोनों को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. आपको बता दें कि अधिकारी ने इनसे 80 हजार रुपये घूस की मांग की थी.

लाइसेंस के एवज में 80 हजार मांगी रिश्वत

धनबाद के हरिहरपुर के रुपेश गुप्ता गोमो जीतपुर रोड में रहते हुए चमड़ा गोदाम बैता रोड में चनाचूर नमकीन बनाने की छोटी सी यूनिट गुप्ता फूड प्रोडक्ट्स के नाम से चलाते हैं. लाइसेंस रिन्यूअल के लिए उन्होंने 1 दिसंबर 2022 को ऑनलाइन अप्लाई किया था. इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. 2 फरवरी 2023 को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अभिषेक आनंद व सेवानिवृत हेल्थ सुपरवाइजर रामापति तिवारी उनके कारखाना पहुंच गए. उन्होंने लाइसेंस रिन्यूअल के एवज में 80 हजार रुपये घूस की मांग की. रुपेश घूस देना नहीं चाहते थे.

Also Read: हेल्दी रहने के लिए मिलेट्स हैं कितने फायदेमंद ?बता रहे हैं बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार
झारखंड : धनबाद एसीबी ने 20 हजार रिश्वत लेते खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार 2

जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से हुई गिरफ्तारी

आखिरकार पीड़ित रुपेश गुप्ता ने एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) में इसकी शिकायत की. इनकी शिकायत की जांच की गयी. इसमें ये मामला सही पाया गया. इसके बाद एसीबी की टीम ने इनकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया. गुरुवार को जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से पदाधिकारी अभिषेक आनंद और सेवानिवृत हेल्थ सुपरवाइजर रामापति तिवारी को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: बिकती बेटियां: बचपन छीन खेलने-कूदने की उम्र में बच्चियों की जिंदगी बना दे रहे नरक, कैसे धुलेगा ये दाग ?

Next Article

Exit mobile version