एसीबी ने रिश्वत लेते धनबाद महिला थाना के एएसआइ को किया गिरफ्तार
एएसआइ सत्येंद्र पासवान का घर बलियापुर बस्ती में है, जबकि पैतृक आवास बिहार के भोजपुर जिला के तरारी थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में है.
धनबाद केस डायरी लिखने व अनुसंधान करने के लिए चार हजार रुपये घूस लेते महिला थाना के एएसआइ सत्येंद्र पासवान को एसीबी की टीम ने बुधवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद शाम में कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया. एएसआइ सत्येंद्र पासवान का घर बलियापुर बस्ती में है, जबकि पैतृक आवास बिहार के भोजपुर जिला के तरारी थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में है.
क्या है मामला
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बिराजपुर निवासी सुधीर साव पर महिला थाना में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज है. केस के आइओ एएसआइ सत्येंद्र पासवान हैं. सुधीर केस डायरी लिखने और अनुसंधान करने के लिए मिलने गये तो सत्येंद्र ने बताया कि अनुसंधान व डायरी लिखने के लिए 10 हजार रुपये देने होंगे. रुपये नहीं देने पर तुम्हें गिरफ्तार कर जेल भेज देंगे. सुधीर रुपया देना नहीं चाहता था. इसके बाद सत्येंद्र ज्यादा दबाव बनाने लगा, तो उसने एसीबी में शिकायत की.
सदर अस्पताल परिसर से हुआ गिरफ्तार
एसीबी में शिकायत के बाद सुधीर ने सत्येंद्र को फोन किया. एएसआइ ने कहा कि दो किस्त में रुपये दे दो, उसके बाद सुधीर ने कहा कि मैं अभी चार हजार रुपये दे देता हूं. एएसआइ ने सुधीर को सदर अस्पताल परिसर में आने के लिए कहा. इससे पहले एसीबी की टीम ने यहां जाल बिछा रखा था. सुधीर ने जैसे ही चार हजार रुपये दिये, वैसे ही एसीबी की टीम ने उसे पकड़ लिया.
Also Read: धनबाद : सिटी कॉलेज में 2023 से बंद होगी पीजी की पढ़ाई, BBMKU प्रशासन ने लिया निर्णय