Jharkhand News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau- ACB) की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल गढ़वा-दो एसडीओ कार्यालय के ऑपरेटर सन्नी को दो हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी कार्यालय से हुई है़ सन्नी कुमार साईं कंप्यूटर लिमिटेड बिलिंग एजेंसी के माध्यम से आउटसोर्सिंग से विद्युत विभाग में कार्यरत है. गिरफ्तार ऑपरेटर को एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई के लिए अपने साथ पलामू ले गयी है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, गढ़वा जिले के रंका प्रखंड मुख्यालय निवासी अमानुल्लाह खलीफा ने एसीबी को आवेदन दिया था कि उन्होंने अपने घर में बिजली का कनेक्शन लेने के लिए गत चार मई को ऑनलाइन आवेदन जमा किया था. ऑनलाइन ही उन्होंने निर्धारित 3610 रुपये न्यू कनेक्शन चार्ज के रूप में भुगतान भी किया था. उनका रिक्वेस्ट नंबर N074787748 है. इसके बावजूद उनके घर में बिजली कनेक्शन नहीं किया गया. हालांकि, कागज में कनेक्शन नंबर दे दिया गया. जब उन्होंने बिजली ऑफिस में जाकर इसकी जानकारी लेनी चाही, तो वहां के कंप्यूटर ऑपरेटर सनी कुमार ने कहा कि कई टेबल पर रुपये देने पड़ते हैं, तब जाकर कनेक्शन मिलते हैं. उन्होंने इसके लिए दो हजार रुपये की रिश्वत मांगी.
Also Read: Giridih News : बालू तस्करी को लेकर छापामारी से लौट रही टीम पर हमला, पुलिसकर्मियों को लगी चोट
एसीबी से शिकायत के बाद हुई गिरफ्तारी
एसीबी को दिये आवेदन में अमानुल्लाह खलीफा ने कहा है कि काफी मिन्नत के बाद भी कंप्यूटर ऑपरेटर बिना दो हजार रुपये लिए बिजली कनेक्शन कराने के लिए राजी नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने एसीबी को इसके लिए आवेदन दिया. आवेदन मिलने के बाद एसीबी की टीम ने इस मामले का सत्यापन किया तथा एसीबी पलामू थाना कांड संख्या 04/2022, दिनांक 31 मई 2022 के तहत धारा 7(ए)पीसी(अमेंडमेंट) एक्ट-2018 रजिस्टर्ड कर अनुसंधान शुरू किया. इसके बाद बुधवार को छापेमारी करने के लिए एक धावा दल का गठन किया गया. इसके बाद रिश्वत के रूप में केमिकल लगे नोट दिलाकर कंप्यूटर ऑपरेटर सनी कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया.
रिपोर्ट : पीयूष तिवारी, गढ़वा.