झारखंड के हजारीबाग में 70 हजार रुपये घूस लेते भवन निर्माण विभाग के JE गिरफ्तार, ACB की टीम ने किया अरेस्ट
jharkhand news: हजारीबाग में एसीबी की टीम ने 70 हजार रुपये घूस लेते भवन निर्माण विभाग के जेई को किया गिरफ्तार किया है. जेई पर ठेकेदार से फाइनल बिल बनाने के एवज में बतौर घूस एक लाख रुपये की मांग की गयी थी.
Jharkhand news: झारखंड के हजारीबाग में 70 हजार रुपये घूस लेते भवन निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर रामदेव पटेल को बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने गिरफ्तार किया है. सिविल कोर्ट परिसर में अप्रोच रोड पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य का अंतिम बिल फाइनल करने के नाम पर जेई श्री पटेल ने ठेकेदार सफिउल्लाह से एक लाख रुपये की मांग की थी. ठेकेदार घूस नहीं देना चाह रहा था. लेकिन, घूस नहीं देने पर जेई ठेकेदार को बिल फाइनल करने के लिए बार-बार दौड़ाया जा रहा था. तंग आकर ठेकेदार सफिउल्लाह ने एसीबी एसपी के नाम आवेदन दिया.
आवेदन मिलते ही एसीबी की टीम ने जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान जांच में शिकायत सही पाया गया. इसके बाद एसीबी ने ट्रैप टीम का गठन किया. बुधवार की सुबह ठेकेदार सफिउल्लाह ने जूनियर इंजीनियर को 70 हजार रुपया बतौर घूस दे रहा था. इसी बीच एसीबी के ट्रैप टीम ने 70 हजार रुपये रिश्वत लेते जेई रामदेव पटेल को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है मामला
लाइफ एंड कंपनी के ठेेकेदार को कार्यादेश संख्या 870-21 ने सिविल कोर्ट में अप्रोच रोड मालखाना भवन और प्रशासनिक भवन के बीच पेवर्स ब्लॉक लगाने का कार्य मिला था. जिसकी प्राकल्लित राशि 40 लाख 90 हजार 500 रुपये थी. पेवर्स लगाने का कार्य पूरा हो गया था. इसका सुपरविजन भवन निर्माण विभाग एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर ने किया था. ठेकेदार को अंतिम बिल भुगतान नहीं किया गया था. इसी बिल भुगतान करने के एवज में जेई श्री पटेल ने एक लाख रुपये की घूस मांगी थी.
Also Read: चतरा में अब शिक्षक बनेंगे डॉक्टर, बच्चों की करेंगे नेत्र जांच, जानें क्या है मामला
इस संबंध में एसीबी डीएसपी विजय शंकर ने बताया कि मटवारी स्थित एके इंटरनेशनल होटल में भवन निर्माण विभाग का पार्टी चल रहा था. जेई श्री पटेल ने पार्टी छोडकर होटल से नीचे उतरा. जैसे ही ठेकेदार के हाथ से घूस का रुपया लेने लगा, उसी समय पहले से तैयार एसीबी की टीम ने 70 हजार रुपये लेते धर दबोचा.
रिपोर्ट: शंकर प्रसाद, हजारीबाग.