18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: 10 हजार रुपए रिश्वत लेते खूंटी सदर थाने का एसआई श्रीकांत अरेस्ट, एसीबी की टीम ने ऐसे किया गिरफ्तार

खूंटी सदर थाने के एसआई श्रीकांत को एसीबी की टीम ने मंगलवार को अरेस्ट कर लिया. एसआई द्वारा थाने में दर्ज केस को कमजोर करने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी. पीड़ित ने रिश्वत नहीं दी और रांची एसीबी की टीम से इसकी शिकायत की. इसके बाद कार्रवाई कर एसआई को अरेस्ट किया गया.

खूंटी: एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने मंगलवार को झारखंड के खूंटी जिले में रिश्वतखोरी के खिलाफ कार्रवाई की. सदर थाने के एसआई श्रीकांत को एसीबी की टीम ने 10 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि खूंटी सदर थाने के एसआई श्रीकांत द्वारा थाने में दर्ज केस को कमजोर करने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी. पीड़ित ने रिश्वत नहीं दी और रांची एसीबी की टीम से इसकी शिकायत की. इसके बाद कार्रवाई कर एसआई को अरेस्ट किया गया.

10 हजार घूस लेते अरेस्ट

एंटी करप्शन ब्यूरो यानी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम को आज करप्शन के खिलाफ सफलता मिली है. झारखंड के खूंटी जिले में मंगलवार को रिश्वतखोरी के खिलाफ एसीबी की टीम ने कार्रवाई की है. सदर थाने के एसआई श्रीकांत को 10 हजार रुपए घूस लेते एसीबी की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: झारखंड: राष्ट्रीय युवा दिवस पर ‘एक शाम युवाओं के नाम’ कार्यक्रम, सुनेंगे पंडित विजय शंकर मेहता के प्रवचन

केस कमजोर करने के लिए मांग रहा था घूस

जानकारी के अनुसार खूंटी सदर थाने का एसआई श्रीकांत थाने में दर्ज एक केस को कमजोर करने के लिए रिश्वत मांग रहा था. पीड़ित ने रिश्वत नहीं दी और इसकी शिकायत रांची एसीबी की टीम से की. शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मामले की पुष्टि की. शिकायत सही पाए जाने के बाद एसआई की गिरपफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया. इसी क्रम में मंगलवार को एसआई श्रीकांत को टीम ने अरेस्ट कर लिया. गिरफ्तारी के बाद एसआई को रांची लाया गया है और पूछताछ की जा रही है.

Also Read: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम था आपत्तिजनक, बताने में ग्रामीणों को आती थी काफी शर्म, अब बेहिचक बताते हैं ये नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें