आगरा में शिव मंदिर की छत गिरने से हादसा, एक की मौत, मलबे में कई दर्शनार्थी दबे

आगरा में शिव नगर के मंदिर परिसर में बरामदे की छत भरभरा कर गिर पड़ी. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि मलबे में करीब 10 से 12 श्रद्धालु दब गए. आनन-फानन में राहत बचाव कार्य शुरू किया गया है. सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लिया है.

By Sandeep kumar | August 7, 2023 10:21 AM
an image

Agra : आगरा में शाहगंज के शिव नगर में सोमवार की सुबह एक मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान बरामदे की छत भरभरा कर गिर गई. हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि मलबे में करीब 10 से 12 श्रद्धालु दब गए, जिससे वहां चीख-पुकार मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में राहत बचाव कार्य शुरू किया.

दरअसल, शाहगंज क्षेत्र में राधे वाली गली के शिव मंदिर में सोमवार होने के चलते कांवड़ चढ़ाई जा रही थी. सुबह से मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ थी. हर हर महादेव के जयकारे लग रहे थे. तभी अचानक से मंदिर परिसर के अंदर बने मकान की छत गिर पड़ी. जयकारों के बीच लोगों के चीखने की आवाज आने लगी. मंदिर में भगदड़ मच गई. चीख पुकार सुनकर लोग आ गए. मलवे के नीचे परिवार के कई लोग फंसे थे. स्थानीय लोगों ने राहत बचाव कार्य शुरू किया. लोगों को निकाला.

सीलन के कारण गिरा छत

हादसे की जानकारी पर पुलिस और अधिकारी भी पहुंच गए. पुलिस ने लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. उन्हें अस्पताल भेजा, जहां एक बालिका को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई गई है. बताया जाता है बरामदे की छत सीलन के चलते जर्जर हो गई थी. इसके कारण वह गिर गई.

सीएम योगी ने इस घटना को लिया संज्ञान

वहीं, सीएम योगी ने इस घटना को संज्ञान लिया. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को उचित इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाने का निर्देश दिया है.

अपडेट जारी है….

Exit mobile version