Accident in Aligarh: बाग में कीटनाशक दवा लगा रहे पति-पत्नी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत

मृतक दंपति के 3 बच्चे देवा, शरद और रिया हैं. मृतक रेशम पाल खेत पर ही बने मकान में रहता था. अमरूद के बाग और खेत पट्टे पर लेकर काम करता था.

By अनुज शर्मा | July 20, 2023 7:41 PM
an image

अलीगढ़ : अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र अंतर्गत गांव मोहनपुर में बाग में कीटनाशक दवा लगा रहे पति -पत्नी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई . वहीं घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.

पति को बचाने के प्रयास में पत्नी की गई जान

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव मोहनपुर के रहने रेशम पाल सिंह, पत्नी के साथ अमरुद के बाग में कीटनाशक दवा लगा रहे थे. इसी दौरान वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गये. पति की चीख सुन पत्नी गीता देवी उनको बचाने के लिए गईं लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गईं. दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण मौके की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है. मृतक दंपति के 3 बच्चे देवा, शरद और रिया हैं. मृतक रेशम पाल खेत पर ही बने मकान में रहता था. अमरूद के बाग और खेत पट्टे पर लेकर काम करता था.

परिवार ने लगाया बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

मृतक के भाई जितेंद्र कुमार ने बताया कि हादसा बिजली विभाग की लापरवाही के कारण है. तार टूटकर गिर गया था और समय रहते उसे जोड़ा नहीं गया था. रेशम पाल पत्नी के साथ अमरूद के बाग में दवा लगाने गया था तार से टच होने के बाद भाभी गीता बचाने के लिए पहुंची, पति-पत्नी दोनों की करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गई. इनके 2 लड़के एक लड़की है. अकराबाद थाना प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि घटनास्थल पहुंचकर मृतक परिवार के लोगों से पूछताछ की है. वही शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Exit mobile version