12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के हजारीबाग में बड़ा हादसा, टाटीझरिया में बस ने ट्रक को मारी टक्कर, दर्जनों यात्री घायल

विजय बस यात्री लेकर जमुआ (भारकट्टा) से रांची जा रही थी. इस दौरान जैसे ही बस टाटीझरिया थाना क्षेत्र के बन्हे मोड़ के पास पहुंची आगे आगे जा रही ट्रक ( सीजी-15-डी वाई-8111 ) को टक्कर मार दी.

झारखंड के हजारीबाग में बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल पैसेंजर लेकर जमुआ (भारकट्टा) से रांची जा रही विजय बस ( जेएच-02 ए जे-1638 ) ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें दर्जन भर यात्री घायल हो गए हैं. घटना शनिवार सुबह टाटीझरिया थाना क्षेत्र के बन्हे मोड़ के समीप की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई और ग्रामीणों के साथ मिलकर राहत कार्य में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक विजय बस यात्री लेकर जमुआ (भारकट्टा) से रांची जा रही थी. इस दौरान जैसे ही बस टाटीझरिया थाना क्षेत्र के बन्हे मोड़ के पास पहुंची आगे आगे चल रही ट्रक ( सीजी-15-डी वाई-8111 ) को टक्कर मार दी. जिससे बस अनियंत्रित हो गई और यात्री अपने सीट से आगे की ओर जा गिरे. इस हादसे में बगोदर के बेको निवासी कुंती देवी पति महेश पंडित को गंभीर चोट लगी है. बताया जा रहा है कि बस का शीशा टूट कर सीधे उसके गले में जा लगी है. जिससे वह बुरी तरह जख्मी है.

वहीं, बाकी अन्य यात्रियों में किसी को माथे पर तो किसी के हाथ पैर में चोट लगी है. करीब दर्जन भर घायल यात्रियों को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया गया है. खबर लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस एवं ग्रामीण घटनास्थल में पहुंचकर राहत कार्य में जुटे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें