जामताड़ा: जामताड़ा में रविवार सुबह एक टेलर और स्कूटी के बीच सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. ये घटना आसनसोल-दुमका मुख्य सड़क के नाला थाना क्षेत्र के पलन गांव के समीप हुई है. मृतक की पहचान प्रफुल मांझी और राजू मरांडी के रूप में हुई.
जानकारी के मुताबिक तीन युवक स्कूटी पर सवार होकर धैनुकडीह से संथाली जतरा देखकर अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे टेलर व स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई. घटनास्थल पर दोनों युवक की मौत हो गयी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे बेहतर इलाज के लिए आसनसोल भेजा गया है. मृतक की पहचान प्रफुल मांझी 23 वर्ष, ग्राम जसपुर- हरिपुर, नाला और राजू मरांडी 25 वर्ष, ग्राम बराबनी पश्चिम बंगाल के रुप में हुई है.
Also Read: जामताड़ा में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने फांसी लगा कर की थी आत्महत्या, तीन गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टेलर को अपने कब्जे लेकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस हादसे के पीछ की वजह जानने में जुटी हुई है. लेकिन स्थानीय लोगों की मानें तो पलन गांव के समीप तीखा मोड़ रहने की वजह से यह दुर्घटना हुई है.