18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MCL खदान में भीषण दुर्घटना, दो की मौत, चार घायल, उत्तेजित मजदूरों ने काम किया बंद

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के हेमगिर प्रखंड के महानदी कोल फिल्ड लिमिटेड (एमसीएल) के गर्जनबहाल कोयला खदान में मंगलवार को भीषण दुर्घटना हो गयी. इस दुर्घटना में दो कर्मचारियों की मौत की खबर है जबकि चार अन्य घायल हो गये.

Road Accident In Odisha: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के हेमगिर प्रखंड के महानदी कोल फिल्ड लिमिटेड (एमसीएल) के गर्जनबहाल कोयला खदान में मंगलवार को भीषण दुर्घटना हो गयी. इस दुर्घटना में दो कर्मचारियों की मौत की खबर है जबकि चार अन्य घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज यहां से 40 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित जिंदल अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक बोलेरो में चार कर्मचारी खदान में काम करने जा रहे थे. तभी एक होलपैक मशीन ने उन्हें टक्कर मार दी.

खदान में करीब 15 फीट नीचे जा गिरा बोलेरो

इस टक्कर में बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गया और खदान में करीब 15 फीट नीचे जा गिरा. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एमसीएल बसुंधरा क्षेत्र के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला और पहले वसुंधरा अस्पताल और फिर छत्तीसगढ़ के जिंदल अस्पताल भेजा. वहां डॉक्टर ने एमसीएल शिफ्ट प्रभारी जगदीश ओराम व उमाकांत पटेल को मृत घोषित कर दिया. वहीं, 4 अन्य को भर्ती कराया गया है.

Also Read: Odisha News: राउरकेला महानगर निगम की पार्किंग में खड़ीं गाड़ियों में लगी आग, कार व जेसीबी जलकर स्वाहा

घायलों में से एक की हालत नाजुक

साथ ही बताया जा रहा है कि घटना में घायलों में से एक की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, बाकी घायलों का भी इलाज जारी है. बता दें कि दुर्घटना को लेकर दूसरी ओर खनन और परिवहन का काम ठप है. घटना की जानकारी होने पर मजदूरों ने वहां काम बंद कर आंदोलन शुरू कर दिया है. साथ ही पुलिस की इस मामले पर नजर बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें