Jharkhand News : कोडरमा के मरकच्चो पत्थर खदान में हादसा, एक मजदूर की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
Jharkhand News, Koderma News, मरकच्चो न्यूज (कोडरमा) : कोडरमा जिला अंतर्गत जमडीहा मौजा में संचालित वैध पत्थर खदान में हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. बताया गया कि दोनों मजदूर इस खदान में ड्रिलिंग करने का काम करते थे. हर दिन की तरह बुधवार को भी दोनों ट्रैक्टर कम्प्रेशर से ड्रिलिंग का काम कर रहे थे. इसी दौरान खदान के ऊपर से पत्थर का मलबा आ गिरा, जिससे नरेश की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि बच्चू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद खदान में कार्य कर रहे मजदूर खदान से ऊपर आये और इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी.
Jharkhand News, Koderma News, मरकच्चो न्यूज (कोडरमा) : कोडरमा जिला अंतर्गत नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत बच्छेडीह पंचायत के जमडीहा मौजा में संचालित वैध पत्थर खदान में बुधवार सुबह करीब 11 बजे हादसा हुआ. यहां कार्यरत मजदूरों के ऊपर पत्थरों का मलबा गिरने से मौके पर ही एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान नरेश सिंह (30 वर्ष) पिता कैलाश सिंह के रूप में हुई, वहीं घायल की पहचान बच्चू सिंह (32 वर्ष) पिता बद्री सिंह के रूप में की गयी है. दोनों थाना क्षेत्र के बच्छेडीह के रहने वाले हैं.
जमडीहा मौजा में संचालित वैध पत्थर खदान में हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. बताया गया कि दोनों मजदूर इस खदान में ड्रिलिंग करने का काम करते थे. हर दिन की तरह बुधवार को भी दोनों ट्रैक्टर कम्प्रेशर से ड्रिलिंग का काम कर रहे थे. इसी दौरान खदान के ऊपर से पत्थर का मलबा आ गिरा, जिससे नरेश की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि बच्चू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद खदान में कार्य कर रहे मजदूर खदान से ऊपर आये और इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी इकबाल हुसैन, अनि अमित कुमार, आर पासवान, सअनि आशीष हांसदा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को पुलिस के कब्जे में देने से मना कर दिया.
जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर आरएन ठाकुर भी मौके पर पहुंचे. करीब ढाई घंटे के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर हॉस्पिटल भेजा. वहीं, घायल का इलाज सदर हॉस्पिटल, कोडरमा में कराया जा रहा है. खदान के समीप लगे बोर्ड में मेसर्स गणेश इंडस्ट्रीज का नाम अंकित है. पुलिस ने खदान संचालक से संबंधित कागजात की मांग की गयी, तो उसने पेश किया.
Posted By : Samir Ranjan.