हादसों ने ली 4 की जान,हाईवे पर रोडवेज बस ने बाइक रौंदी,पत्नी को देने जा रहे थे खाना,जानें क्राइम की खबरें
बरेली में शनिवार को तीन अलग- अलग हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई.रोडवेज बस ने एक बाइक में टक्कर मार दी.इससे बाइक सवार दो दोस्तों की जान चली गई.पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.मगर, उनकी रास्ते में ही मौत हो गई.
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार को रोडवेज बस ने एक बाइक में टक्कर मार दी.इससे बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई.पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.मगर, उनकी रास्ते में ही मौत हो गई.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.मगर, हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया.पुलिस आरोपी रोडवेज बस की तलाश में जुटी है.बरेली देहात के नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुमड़िया गांव निवासी अमित की पत्नी वंदना बीमार हैं.जिसके चलते उन्हें इलाज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.शनिवार दोपहर वह बाइक से नवाबगंज थाना क्षेत्र के सतुईया खुर्द गांव निवासी अपने अधिवक्ता दोस्त राकेश (24 वर्ष) के साथ पत्नी को खाना देने बाइक से जा रहे थे.उनकी बाइक को रास्ते में पेट्रोल पंप के पास वाहन ने रौंद दिया.इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी.पुलिस की सूचना पर घायलों के परिजन लेकर पहुंचे.यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.इससे परिवार में कोहराम मच गया.मृतकों के परिजनों में घटना के बाद कोहराम मच गया.पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक राकेश के पिता कुंवर सेन ने बताया कि घटनास्थल के पास सीसीटीवी फुटेज देखी गई.इसमें बस कुचलती हुई गुजर रही है.पुलिस ने आरोपी बस की शिनाख्त कर ली है.मृतक के पिता बोले, अंतिम संस्कार के बाद पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर देंगे.मृतक अमित की मां विंदा देवी का रो रोकर बुरा हाल है.
ट्रेन से गिरकर बैंक कर्मी की मौत
यूपी के प्रतापगढ़ जिले की सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के देवकली गैंग निवासी कौशलेंद्र सिंह की शनिवार को फरीदपुर थाना क्षेत्र की पितांबरपुर रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई मृतक के परिजनों ने फोन पर बताया कि कौशलेंद्र बरेली में सिविल लाइन इलाके में किराए के मकान में रहता था, और अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में क्लर्क के पद पर तैनात था.कुछ दिन पहले उसकी तैनाती शाहजहांपुर की शाखा में हो गई. वह रोजाना ट्रेन से ड्यूटी करने जाता था. वह ड्यूटी करने को ही ट्रेन से शाहजहांपुर जा रहा था, लेकिन रास्ते में पितांबरपुर में स्टेशन के पास वह चलती ट्रेन से नीचे गिर पड़ा.उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ट्रेन में सवार यात्रियों ने घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को दी.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जाच शुरू कर दी.
दो बाइक की टक्कर में एक की मौत
फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के खिरका गैंग निवासी जसविंदर (30 वर्ष) की निजी अस्पताल में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि जसविंदर सिंह सीबीगंज स्थित अशोक लीलैंड की एजेंसी पर काम करता था, और वह मोटरसाइकिल से ड्यूटी समाप्त होने के बाद घर वापस लौट रहा था, लेकिन फतेहगंज पश्चिमी के ट्यूलिया ब्रिज पर तेजी से आ रही दूसरी बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.इससे दोनों बाइक जमीन पर गिर पडी, लेकिन जसविंदर गंभीर रूप से घायल हो गया. दूसरा बाइक सवार फरार हो गया.सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, और परिजनों को सूचना दी. अस्पताल में कुछ देर बाद ही जसविंदर ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद