जामताड़ा : बैंक में लोन दिलाने के नाम पर खाता खोल किया करोड़ों का ट्रांजेक्शन, सेल्स मैनेजर सहित दो गिरफ्तार

जामताड़ा शहर के एक प्राइवेट बैंक में लोन दिलाने के नाम पर सात ग्राहकों का करंट अकाउंट खोला गया. फिर इस अकाउंट से करोड़ों का ट्रांजेक्शन हुआ. ग्राहक संतोष पंडित की शिकायत पर पुलिस ने सेल्स मैनेजर सहित दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2023 6:20 AM

Jharkhand Crime News: जामताड़ा शहर के एक निजी बैंक में लोन दिलाने के नाम पर कई लोगों के खाते खुलवाये गये और उन खातों से अवैध तरीके से करोड़ों रुपये के लेन-देन किये गये हैं. इस मामले में पुलिस ने बैंक के सेल्स मैनेजर समेत पांच के खिलाफ जामताड़ा सदर थाना में मामला दर्ज किया है. बैंक के सेल्स मैनेजर गौरव कुमार सिंह और फतेहपुर के उज्जवल महता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

सात ग्राहकों को लोन दिलान के नाम पर खोला करंट अकाउंट

जानकारी के अनुसार, बैंक के सेल्स मैनेजर गौरव कुमार सिंह और फतेहपुर के उज्जवल महता सहित अन्य ने मिलकर करीब सात ग्राहकों काे लोन दिलाने के नाम पर उनका करंट अकाउंट खोला. इसके बाद उन खातों से करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन किया. जब बैंक प्रबंधक को इसकी भनक लगी, तो उन्होंने ग्राहकों से इसकी जानकारी ली. बैंक के ग्राहक संतोष पंडित ने बताया कि जिनके नाम से खाते खोले गये, उन्हें ट्रांजेक्शन की कोई जानकारी नहीं है. तब जाकर मामला सामने आया और पुलिस हरकत में आयी.

सेल्स मैनेजर सहित दो गिरफ्तार

पुलिस ने संतोष पंडित के लिखित बयान पर मामला दर्ज करते हुए बैंक के सेल्स मैनेजर गौरव कुमार सिंह एवं उज्जवल महता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस गाेरखधंधे में कोर्ट रोड निवासी अग्निवेश कुमार, बिहार के शुभम कुमार और भोलू कोल का नाम सामने आया है. ये तीनों फरार हैं. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.

Also Read: झारखंड : चतरा में गुरु-शिष्य का रिश्ता शर्मसार, सहायक शिक्षक के साथ नाबालिग छात्रा का फोटो वायरल

पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

रुपये कहां से आये, किन लोगों द्वारा ट्रांजेक्शन किये गये थे, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. इस मामले में पांच लोगों के विरुद्ध जामताड़ा थाना कांड संख्या 77-2023 धारा 406, 420, 467, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इन खातों से कुल कितनी राशि का ट्रांजेक्शन हुआ है, इसका खुलासा भी नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि करीब छह करोड़ से ज्यादा रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया है.

अन्य आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी : थाना प्रभारी

इस संबंध में थाना प्रभारी अब्दुल रहमान ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. बैंक के सेल्स मैनेजर सहित एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले में संलिप्त सभी आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Next Article

Exit mobile version