8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहतास: बालू मामले में छापेमारी के दौरान आरोपित की छत से गिरकर मौत, सड़क पर उतरे परिजन, हंगामा

रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह बवाल मचा हुआ है. बालू के अवैध धंधे में लिप्त एक आरोपित के घर पुलिस रविवार रात छापेमारी के लिए गई थी. इस दौरान छत से कूदने के क्रम में आरोपित की मौत हो गयी. जिसके बाद परिजनों ने सोमवार सुबह सड़क जाम किया है और जमकर हंगामा खड़ा किया है.

रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह बवाल मचा हुआ है. बालू के अवैध धंधे में लिप्त एक आरोपित के घर पुलिस रविवार रात छापेमारी के लिए गई थी. इस दौरान छत से कूदने के क्रम में आरोपित की मौत हो गयी. जिसके बाद परिजनों ने सोमवार सुबह सड़क जाम किया है और जमकर हंगामा खड़ा किया है.

जानाकारी के अनुसार, तिलौथू थाना क्षेत्र के उत्तर पट्टी मुहल्ले में रविवार की रात्रि पुलिस छापेमारी में गई थी. इस दौरान बालू के अवैध धंधे के मामले में आरोपी व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा. जिस क्रम में उसकी छत से गिरकर मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने सड़क जाम कर काफी हंगामा किया. आक्रोशित लोग वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अडे रहे.

मौके पर पहुंचे एसडीपीओ डेहरी ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन मृतक के परिजन मानने को तैयार नहीं हैं. मृतक मल्लू यादव पेट्रोल पंप पर काम करता था. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मल्लू यादव को पीटकर मारा है. मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.

(खबर अपडेट हो रही है)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें