पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन के दौरान सुरक्षाकर्मियों पर हमले का आरोपी गिरफ्तार

west bengal: पश्चिम बंगाल में पुलिस ने हावड़ा जिले में पिछले सप्ताह लॉकडाउन (Lockdown in Kolkata) लागू करने के दौरान सुरक्षा कर्मियों पर हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक गिरफ्तार हुए आरोपी के बारे में बताया जा रहा कि वो भाजपा (BJP) के सदस्य का भाई है.

By Panchayatnama | May 5, 2020 8:34 AM

पश्चिम बंगाल में पुलिस ने हावड़ा जिले में पिछले सप्ताह लॉकडाउन लागू करने के दौरान सुरक्षा कर्मियों पर हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक गिरफ्तार हुए आरोपी के बारे में बताया जा रहा कि वो भाजपा के सदस्य का भाई है. उधर इस आरोप पर जवाब देते हुए भाजपा के हावड़ा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रमुख जुल्फिकार अहमद ने कहा कि गिरफ्तार किया गया आरोपी व्यक्ति का जिले के किसी भी भाजपा नेता से कोई संबंध नहीं है.

जुल्फिकार अहमद ने आरोपों को ‘निराधार और राजनीति से प्रेरित’ करार दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी को बदनाम करने के लिए इस तरह के झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं. बता दे कि हावड़ा नगर पुलिस ने 28 अप्रैल को ट्विटर पर टिकियापारा में पुलिस पर हमला करने के लिए लोगों को उकसाने वाले एक व्यक्ति का एक वीडियो साझा किया था.

Next Article

Exit mobile version