लोहरदगा में दोहरे हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में दो महिलाएं भी
लोहरदगा (गोपी कुंवर) : लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र के उगरा गांव डबल मर्डर केस में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीना ने इस संबंध में बताया कि वीभत्स घटना के आरोपी इसी गांव के हैं. इन लोगों ने ही वारदात को अंजाम दिया. दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद का मामला था. इस मामले में पुलिस ने दो पुरुषों और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
लोहरदगा (गोपी कुंवर) : लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र के उगरा गांव डबल मर्डर केस में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीना ने इस संबंध में बताया कि वीभत्स घटना के आरोपी इसी गांव के हैं. इन लोगों ने ही वारदात को अंजाम दिया. दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद का मामला था. इस मामले में पुलिस ने दो पुरुषों और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीना ने घटना को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम गठित की जिसमें सेन्हा थाना के पुलिस निरीक्षक सरयू आनंद, पुलिस अवर निरीक्षक धीरज कुमार मिश्रा, सहायक अवर निरीक्षक रमेश कुमार तिवारी, श्रीकांत दास, गोवर्धन तुरी एवं सशस्त्र बल सम्मिलित थे.
इस टीम ने घटना के 15 घंटे के अंदर चारों अभियुक्तों को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया एवं न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इनके पास से खून लगा हुआ टांगी बरामद हुआ हैं, जिससे हत्या की गयी थी. हत्या में संलिप्त जमाल अंसारी एवं कमाल अंसारी एवं महिला आरोपी की पहचान कुर्चियां बेगम एवं मारूफा खातून के रूप में हुई है.
Also Read: खूंटी के मुरहू में नक्सलियों ने लगाये बैनर-पोस्टर, पुलिस की उड़ी निंद, लोग दहशत में
इन चारों ने मिलकर पिता कुर्बान अंसारी एवं पुत्र नौशाद अंसारी की हत्या की एवं पुत्री रूबाना खातून को जख्मी कर दिया था. इस संबंध में आगे बताया गया कि पिता-पुत्र पुत्री को लेकर डॉक्टर के पास इलाज कराने के लिए गये थे. वापस आने के क्रम में ग्राम उगरा स्थित पुलिया के पास इन लोगों को रोक लिया गया एवं आरोपियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था.
Posted By: Amlesh Nandan.