10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौ हत्या के आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी, विरोध में आज बंद रहेगा गढ़वा का भंडरिया

गौ हत्या हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आज गढ़वा का भंडरिया बंद रहेगा. हिंदू संगठनों ने भंडरिया बंद की घोषणा की है. इस मामले में कुल चार में से दो की ही गिरफ्तारी हुई है, जबकि दो मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Jharkhand news: गढ़वा जिला अंतर्गत सिकरिया में पिछले दिनों हुए गोवंश हत्या में शामिल चार में दो आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित हिंदू युवा संगठन ने गुरुवार की देर शाम मशाल जुलूस निकाला. थाना के समीप महावीर मंदिर से निकाला गया मशाल जुलूस इंदिरा गांधी चौक तक गया, जहां यह जुलूस सभा में तब्दील हो गयी. इस दौरान हिंदू समाज भारत माता की जय, गौ हत्या बंद करो, गौ हत्या में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उन्हें फांसी दो… आदि के नारे लगा रहे थे. इस दौरान हिंदू समाज के प्रबुद्ध लोगों ने कहा कि सिकरिया में गोवंश की हत्या में शामिल चार आरोपियों में अभी तक पुलिस ने सिर्फ दो आरोपियों को ही गिरफ्तार किया है.

दो आरोपी अब भी घूम रहे बेखौफ

वहीं, इस घटना में मुख्य भूमिका निभाने वाले दो आरोपी बेखौफ रूप से घूम रहे हैं. लेकिन, प्रशासन उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है. लोगों को आशंका है कि या तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने से बच रही है या फिर किसी दबाव में मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करना ही नहीं चाहती है. समाज के लोगों ने कहा कि शुक्रवार तक इन दो आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में शनिवार को भंडरिया में लगने वाला साप्ताहिक हाट बाजार सहित अन्य सभी दुकानें बंद रहेगी. वहीं, इस मामले को लेकर पूरे क्षेत्र से हिंदू समाज गोलबंद होने पर मजबूर होगा.

Also Read: झारखंड के इस जिले में महिलाओं ने उठाया शराबबंदी का बीड़ा, शराब बेचने वालों को दी चेतावनी

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

उल्लेखनीय है कि पिछले शुक्रवार को भंडरिया थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव के सटे जंगल में गोवंश की हत्या कर मांस की बिक्री किया गया था. इस मामले में ग्राम प्रधान के पुत्र संत प्यारेलाल केरकेट्टा को भंडरिया पुलिस ने गौ मांस के साथ गिरफ्तार किया था. वहीं, दो दिन बाद एक दूसरे आरोपी शैलेश केरकेट्टा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा जेल भेजा है. इसके अलावा दो मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इस कारण हिंदू समुदाय के लोगों में काफी आक्रोश है. जुलूस के दौरान विधायक प्रतिनिधि बिरजू सिंह, राजेश कुमार वर्मा, भूषण सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश्वर ठाकुर, निरंजन जायसवाल, दिलीप तमोली, रामजी ठाकुर, सुमित गोस्वामी, रूपेश कुमार, अनिल केसरी सहित सैकड़ो हिंदू समुदाय के लोग शामिल थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें