राजद नेता हत्याकांड का आरोपित व तीन जिलों का मोस्टवांटेड बजरंगी हथियार समेत गिरफ्तार

चौसा : मधेपुरा जिले के लौआलगान के पूर्व सरपंच सह राजद नेता निवास चंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव हत्याकांड मामले में चौसा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. मधेपुरा, भागलपुर, खगड़िया जिले के मोस्टवांटेड अपराधी बजरंगी सिंह को भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बजरंगी चौसा थाना क्षेत्र बाबा विशु राउत मंदिर जानेवाली मार्ग के खोपरिया मोड़ के समीप एक ईंट-भट्ठे के पास किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की मंसूबा बना रहा था कि पुलिस को इसकी सूचना मिली तथा पुलिस टीम पहुंचकर इसको अपनी गिरफ्त में ले लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2020 2:33 PM

चौसा : मधेपुरा जिले के लौआलगान के पूर्व सरपंच सह राजद नेता निवास चंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव हत्याकांड मामले में चौसा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. मधेपुरा, भागलपुर, खगड़िया जिले के मोस्टवांटेड अपराधी बजरंगी सिंह को भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बजरंगी चौसा थाना क्षेत्र बाबा विशु राउत मंदिर जानेवाली मार्ग के खोपरिया मोड़ के समीप एक ईंट-भट्ठे के पास किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की मंसूबा बना रहा था कि पुलिस को इसकी सूचना मिली तथा पुलिस टीम पहुंचकर इसको अपनी गिरफ्त में ले लिया.

चौसा थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी सीपी यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चौसा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर जयप्रकाश चौधरी समेत अन्य कर्मियों की टीम गठित कर कुख्यात अपराधी बजरंगी सिंह को दो पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस एवं एक विंडोलिया के साथ गिरफ्तार कर किया है.

हत्या के कारणों के बारे में पूछे जाने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मुन्ना यादव की हत्या एक साजिश के तहत की गयी है. इस हत्या में बजरंगी भी शामिल था. आरोपित बजरंगी पर चौसा थाने में लूट, डकैती, फिरौती, हत्या के कुल 11 मामले दर्ज हैं. वह वर्षों से फरार चल रहा था. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी.

मुन्ना यादव हत्याकांड चौसा पुलिस के लिए एक चुनौती है. पुलिस ने कहा है कि मामले के संलिप्त सभी आरोपितों को जल्द ही सलाखों के पीछे किया जायेगा. चौसा पुलिस ने हत्या के 48 घंटे के अंदर ही तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शेष अपराधी भी पुलिस के रडार पर हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व सरपंच सह राजद नेता मुन्ना यादव हत्याकांड मामले में बजरंगी मोस्ट वांटेड अपराधी है.

बजरंगी की गिरफ्तारी से जहां चौसा पुलिस ने राहत की सांस ली है, वहीं क्षेत्र के किसानों में खुशी का माहौल है. प्रेस वार्ता के दौरान इंस्पेक्टर प्रेमकुमार यादव, थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी, एसआई बलराम सिंह,श्यामचंद्र झा, एएसआई उमेश कुमार, आलोक कुमार अमल, कमांडो रवि कुमार सूरज कुमार, मयंक कुमार, सोनू कुमार, ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार, राजेश पासवान आदि मौजूद थे.

Posted By : Kaushal Kishor

Next Article

Exit mobile version