हावड़ा के शिवपुर में हुई हिंसा का आरोपी मुंगेर से गिरफ्तार, हिंसा के बाद हो गया था फरार

सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर वहां प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें मानिक पंचगड़ा थाना क्षेत्र के शंभू हलदर लेन सलखिया निवासी सुमित साह को हथियार लहराते और फायरिंग करते देखा गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2023 12:34 PM

हावड़ा के शिवपुर में हुई हिंसा मामले के आरोपित सुमित साह को पुलिस ने मुंगेर शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर से सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया. वह सलकिया के शंभू हाल्दार लेन का रहनेवाला है. सोमा साव ने बताया कि उनका बेटा रामनवमी के जुलूस में शामिल होने गया था. उसके पास रिवॉल्वर कहां से आया, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.

बता दें कि सुमित अपने दोस्त के घर में छिपकर रह रहा था. मेडिकल जांच एवं न्यायालय में उपस्थापन उपरांत बंगाल पुलिस आरोपी को अपने साथ लेकर चली गयी. बताया जाता है कि 30 मार्च को हावड़ा में शोभायात्रा के दौरान हिंसक झड़प हुई थी. घटना के उपरांत डिटेक्टिव डिपार्टमेंट हावड़ा सिटी ने जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर वहां प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें मानिक पंचगड़ा थाना क्षेत्र के शंभू हलदर लेन सलखिया निवासी सुमित साह को हथियार लहराते और फायरिंग करते देखा गया था.

हिंसा के बाद हो गया था फरार, दोस्त के घर में ले रखी थी शरण

हावड़ा के शिवपुर में हुई हिंसा मामले के आरोपित सुमित साह को पुलिस ने मुंगेर शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर से सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया. वह सलकिया के शंभू हाल्दार लेन का रहनेवाला है. सोमा साव ने बताया कि उनका बेटा रामनवमी के जुलूस में शामिल होने गया था. उसके पास रिवॉल्वर कहां से आया, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.

Also Read: IPL में बेटिंग करने वाले गैंग को दबोचने के लिए बंगाल में विशेष टीम का हुआ गठन

बता दें कि सुमित अपने दोस्त के घर में छिपकर रह रहा था. मेडिकल जांच एवं न्यायालय में उपस्थापन उपरांत बंगाल पुलिस आरोपी को अपने साथ लेकर चली गयी. बताया जाता है कि 30 मार्च को हावड़ा में शोभायात्रा के दौरान हिंसक झड़प हुई थी. घटना के उपरांत डिटेक्टिव डिपार्टमेंट हावड़ा सिटी ने जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर वहां प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें मानिक पंचगड़ा थाना क्षेत्र के शंभू हलदर लेन सलखिया निवासी सुमित साह को हथियार लहराते और फायरिंग करते देखा गया था.

Next Article

Exit mobile version