26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक को गोली मारने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में, बोले-‘लॉरेंस बिश्नोई’ से हुए थे प्रभावित, इसलिए बनाई वीडियो

आगरा के खंदौली क्षेत्र में शिक्षक को गोली मारने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद दोनों आरोपियों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर डाला था.पुलिस ने जब उन्हें गिरफ्तार किया तो आरोपियों ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई के वीडियो से प्रभावित होकर उन्होंने अपना वीडियो बनाया था.

आगरा: आगरा के खंदौली क्षेत्र में शिक्षक को गोली मारने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसमें एक आरोपी बालिग है और एक नाबालिग. घटना के बाद दोनों आरोपियों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर डाला था. जिसमें वह दोनों गैंगस आफ वासेपुर का डायलॉग बोल रहे थे. पुलिस ने जब उन्हें गिरफ्तार किया तो उनकी सारी हेकड़ी निकल गई. आरोपियों ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई के वीडियो से प्रभावित होकर उन्होंने अपना वीडियो बनाया था और इसके लिए वह अब माफी मांग रहे हैं.

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिक्षक सुमित के छोटे भाई से दोनों आरोपियों का कोई विवाद हो गया था. जिसकी वजह से उन्होंने बड़े भाई पर फायर कर दिया. बुधवार घटना के बाद से ही पुलिस ने दोनों आरोपियों गिरफ्तार करने के लिए कई टीमों का गठन कर दिया था. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि शिक्षक को गोली मारने के बाद खुशी मनाने के लिए उन्होंने यह वीडियो बनाया था. इस वीडियो में दोनों गैंगस आफ वासेपुर का डायलॉग बोल रहे हैं. जिसमें एक युवक बोल रहा है कि “तरुण- सुच्चा केसे गोली लगी. उत्तम- टाय. तरुण- कैसे कर गयो. उत्तम- भें. तरुण- फैजल कहते है मुझे ऐसे ही नहीं नाम रखा और तुझे क्या कहते हैं. उत्तम- सुच्चा द गैंगस्टर. तरुण- 4-6 दिन और रुक 6 महीने बाद फिर हवा हवाई तेरी गाली , टाइम आने दे गाली, तेरी टांग को छलनी करूंगा. चालीस गोली मारनी है 39 बची हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद रोने लगे

पुलिस को गिरफ्त में आने के बाद दोनों आरोपी रोने लगे और बोले कि हमने दहशत फैलाने के लिए वीडियो बनाकर अपलोड को थी. दोनों आरोपियों ने कहा के हमने लॉरेंस बिश्नोई की वीडियो देखी थी और उससे हम प्रभावित हुए थे. हम लॉरेंस बिश्नोई बनना चाहते थे. ऐसे में टीचर के छोटे भाई से विवाद होने के बाद बड़े भाई को गोली मार दी. आरोपी छात्र उत्तम ने बताया कि मैंने सुच्चा का रोल निभाया था. और मेरे दोस्त तरुण ने फैजल का रोल निभाया. जब हम वीडियो बनाकर वापस गांव लौट रहे थे तो खंदौली पुलिस ने हमें पकड़ लिया. हम अपने किए गए काम की माफी मांग रहे हैं.

Also Read: VIDEO : “अभी तो सिर्फ एक गोली मारी है, 39 अभी बाकी हैं ” Agra में छात्रों ने टीचर को गोली मारकर रील बनाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें