उत्तर प्रदेश के बरेली में बीडीसी प्रत्याशी पर एसिड अटैक हुआ है, जिसके चलते बीडीसी प्रत्याशी की हालत गंभीर है.उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बीडीसी प्रत्याशी ने चुनावी रंजिश के चलते गांव के ही एक व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कराया है,जबकि पुलिस ने परिचित महिला द्वारा एसिड अटैक करने की बात कही है.
बरेली देहात के थाना हाफिजगंज के गांव औरंगाबाद निवासी रंजीत कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) का चुनाव लड़ा था.इनकी गांव के कुछ लोगों से चुनावी रंजिश है. मगर, यह शराब के नशे में अपनी एक परिचित महिला के घर गए थे.उसके यहां प्रोग्राम चल रहा था.
इस दौरान शराब के नशे में धुत रंजीत कुमार परिचित महिला की बहन के साथ बदतमीजी करने लगा.उसको रोकने की कोशिश की, तो वह हंगामा करने लगा.उसकी हरकत से प्रोग्राम में व्यवस्था बिगड़ गई.इससे खफा महिला ने आवेश में आकर शौचालय साफ करने का एसिड उसके ऊपर फेंक दिया.
एसिड पड़ते ही उसकी हालत गंभीर हो गई. मगर,उसने गांव के ही एक प्रत्याशी का नाम पुलिस को बताया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.इसके साथ ही जिला अस्पताल में इलाज को भर्ती करा दिया. इस मामले में पुलिस ने जांच की. इसमें मामला फर्जी पाया गया. इसके बाद आरोपी महिला विमला देवी के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी चल रही है.
इस मामले में बोलते हुए हाफिजगंज इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि बीडीसी प्रत्याशी शराब के नशे में गांव की ही एक परिचित महिला के घर गया था.वहां जाकर उसकी बहन से बदतमीजी की और हंगामा किया.इससे ख़फ़ा होकर महिला ने पीड़ित पर तेजाब फेंका था.मगर, उसने चुनावी रंजिश में झूठा मुकदमा दर्ज कराया है.लेकिन, अब महिला के खिलाफ कार्रवाई होगी.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद