जिंदगी और मौत से जूझ रही Acid Attack की पीड़िता काजल, बेहतर इलाज के लिए दिल्ली होगी शिफ्ट
दुमका के बाद चतरा में सिरफिरे द्वारा तेजाब फेंकने से बुरी तरह झुलसी चतरा की बिटिया काजल का दिल्ली में बेहतर इलाज होगा. इसको लेकर CM हेमंत सोरेन ने एयर लिफ्ट से दिल्ली शिफ्ट करने की बात कही. इससे पहले सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी पीड़िता से भेंट कर हर संभव सहयोग का भरोसा दिया था.
Jharkhand News: एसिड अटैक की शिकार चतरा के टेबो गांव निवासी काजल कुमारी जिंदगी और मौत से जूझ रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे गंभीरता से लेते हुए बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली शिफ्ट करने की बात कही. वहीं, एसिड अटैक पीड़िता से मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी मुलाकात की है. रिम्स सुपरिटेंडेंट की अगुवाई में मेडिकल बोर्ड का गठन हुआ. इसी मेडिकल बोर्ड द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर सीएम ने पीड़िता को दिल्ली शिफ्V करने का निर्णय लिया है. 26 दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रही काजल की मां देवंती देवी और भाई पंकज कुमार ने फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत सुनवाई कर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM के आदेश के बाद एसिड अटैक में घायल चतरा निवासी बच्ची को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली शिफ्ट किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने रिम्स के मेडिकल बोर्ड द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर उक्त निर्णय लिया है। @DC_Ranchi@DCChatra
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) August 30, 2022
शादी करने का आरोपी हमेशा बनाता था दबाव
बेला गांव निवासी संदीप भारती नामक युवक काजल से एकतरफा प्यार करता था. काजल पर हमेशा दबाव बनाता था. वह हमेशा इनकार करती थी. इसको लेकर आरोपी हमेशा काजल और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देता था. काजल से शादी करने का दबाव बनाता था. इनकार करने पर सुनियोजित तरीके से काजल पर तेजाब डाल दिया.
माननीय स्वास्थ्य मंत्री @BannaGupta76 जी ने चतरा की एसिड अटैक पीड़िता काजल कुमारी और उनके परिजनों से @ranchi_rims में मुलाकात की और हर सम्भव इलाज़ के साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। pic.twitter.com/RSQ31O8FWp
— RIMS Ranchi (@ranchi_rims) August 30, 2022
क्या है मामला
चार अगस्त, 2022 को जब पीड़िता अपने घर में सो रही थी. उस समय आरोपी बेला गांव निवासी संदीप भारती ने घर में घुसकर उसपर तेजाब डालकर फरार हो गया था. जिससे वह बुरी तरह जल गयी. उसे बचाने आयी मां भी घायल हो गयी थी. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया. घायलावस्था में काजल को गया मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया था, लेकिन वहां से रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. तब से काजल का इलाज चल रहा है.
Also Read: Ankita Murder Case: DIG ने SIT का किया गठन, स्पीडी ट्रायल के लिए कोर्ट में आवेदन देने का निर्देश
अब पीड़िता का दिल्ली में होगा बेहतर इलाज
पीड़िता के भाई पंकज ने बताया कि इलाज में ध्यान नहीं दिया जा रहा है. दिन-प्रतिदिन बहन की स्थिति बिगड़ती जा रही है. बहन दिनभर तड़पती रहती है. उन्होंने कहा कि एक ओर अस्पताल में मेरी बहन तड़प रही है, तो दूसरी ओर आरोपी जेल में खिचड़ी खा रहा है. उन्होंने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है. वहीं, पीड़िता की मां ने कहा कि समय रहते अगर मेरी बच्ची को बेहतर इलाज नहीं हुई तो उसकी जान जा सकती है. लेकिन, अब सीएम ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया जा रहा है. अब उम्मीद है कि मेरी बेटी बच जाएगी.
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
इस संबंध में हंटरगंज थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी ने कहा कि एसिड अटैक करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है. थाना कांड संख्या 138/22 है. मामले में इंवेस्टिगेशन जारी है. सरकारी प्रावधानों के तहत पीड़िता को आर्थिक सहयोग देने की प्रक्रिया चल रही है. बहुत जल्द आर्थिक सहयोग दिया जायेगा.
आरोपी को फांसी की सजा मिले : आनंद
दहेज मुक्त झारखंड संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार शाही ने राज्य सरकार, उपायुक्त, एसपी एवं न्यायालय से फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द से जल्द सुनवाई कर आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की. साथ ही पीड़िता को बेहतर इलाज और समुचित मुआवजा देने की मांग की.
Also Read: Ankita Murder Case के बाद झारखंड में Acid Attack, घायल बिटिया को एयर लिफ्ट करेगी Hemant Soren सरकार
रिपोर्ट : दीनबंधू/ मो तस्लीम, चतरा.