जब जन्मदिन पर जूनियर को सीनियर अधिकारी ने दी सरप्राइज पार्टी, नम हो गई बर्थडे ब्वॉय की आंखें

अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) सुभाष चन्द्र दुबे ने आज अपने कार्यालय में पीआरओ सब-इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह का जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्होंने सभी को ये सन्देश दिया कि सबका ध्यान रखने वाले पुलिस कर्मी की खुशी का ध्यान उनके ऑफिसर भी रखते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2021 6:29 PM

Varanasi News: लोगों की सुरक्षा में दिन-रात लगे रहने वाले पुलिसकर्मियों का अपना कोई खास दिन नहीं होता क्योंकि कर्म ही उनके लिए सबसे खास और महत्वपूर्ण होता है. मगर किसी पुलिसकर्मी के सबसे खास दिन यानी कि जन्मदिन को यदि उसके सीनियर ऑफिसर द्वारा सेलिब्रेट किया जाए तो उस पुलिसकर्मी के लिए सबसे बड़ी खुशी यही होती है. ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया है अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) सुभाष चन्द्र दुबे ने, जिन्होंने आज अपने कार्यालय में अपने पीआरओ सब-इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह का जन्मदिन मनाकर सभी को ये सन्देश दिया है कि सबका ध्यान रखने वाले पुलिस कर्मी की भी खुशी का ध्यान उनके ऑफिसर रखते हैं, क्योंकि सब पुलिसकर्मी एक परिवार की भांति रहते हैं, जहां सबकी खुशी का ध्यान रखा जाता है.

सब-इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) सुभाष चन्द्र दुबे के पीआरओ हैं. प्रतिदिन की भांति आज भी वे अपने कार्य के लिए ऑफिस में मौजूद थे. ऑफिशियल कार्यो को लेकर मीटिंग चल रही थी. काम करते हुए अचानक से जब अपर पुलिस आयुक्त के जन्मदिन बधाई की आवाज गूंजी तो सभी चौंक पड़े. दरअसल, ये बधाई संदेश सब-इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह के लिए था, जिनका आज जन्मदिन है.

Also Read: Varanasi News: महापौर सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- काशी से बन सकता है देश के विकास का रोडमैप

सीनियर पुलिस ऑफिसर ने पीआरओ प्रकाश के कार्यो और व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और केक काटकर जन्मदिन सेलिब्रेट किया. ऑफिस में उपस्थित सभी स्टाफ के बीच में एक आईपीएस ऑफिसर द्वारा खुशमिजाजी भरा व्यक्तित्व देखकर सभी ने प्रशंसा की. पीआरओ प्रकाश सिंह ने आईपीएस सुभाष चन्द्र दुबे के इस मित्रव्ययी व्यक्तित्व के प्रति आभार व्यक्त किया.

Also Read: Varanasi News: काशी में ट्रांसपोर्ट रोपवे का 23 दिसंबर को शिलान्यास, कंपनी का चयन जल्द

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Next Article

Exit mobile version