गिरिडीह में कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, 7 टन अवैध कोयला समेत तीन बाइक और 2 साइकिल जब्त

सीसीएल गिरिडीह कोलियरी की सुरक्षा विभाग ने कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की. सात टन अवैध कोयला जब्त के साथ तीन बाइक और दो साइकिल जब्त किया गया. इस कार्रवाई से बाइक से कोयला तस्करी करने वालों में हड़कंप है.

By Nutan kumari | August 11, 2023 9:30 AM

गिरिडीह, सूरज सिन्हा : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी की सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार की अहले सुबह कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में सात टन अवैध कोयला बरामद किया गया है. वहीं ती, न बाइक और दो साइकिल भी जब्त किया गया है. कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई होने से बाइक से कोयला तस्करी करने वालों में हड़कंप है.

इस संबंध में सीसीएल सुरक्षा विभाग के इंस्पेक्टर नकुल नायक ने बताया कि यह सूचना मिली थी कि मेन रोड से कोयला को बाइक में लादकर इसकी तस्करी की जा रही है. इसी के तहत आज सुबह बनियाडीह-कबरीबाद माइंस के रास्ते में छापामारी की गई. इस छापेमारी अभियान में सात टन अवैध कोयला बरामद किया गया है. साथ ही साथ तीन बाइक और दो साइकिल जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन के निर्देश पर कोयला तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जब्त बाइक व साइकिल को मुफस्सिल थाना में जमा करने के लिए ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई जाएगी.

Also Read: धनबाद : नये कनेक्शनधारियों को एक साल से नहीं मिला बिजली बिल, सता रही एकमुश्त भुगतान की चिंता

Next Article

Exit mobile version